नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को चार यूरोपीय देशों की
यात्रा के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री के इस दौरे में आर्थिक, रक्षा,
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और परमाणु क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर
बातचीत होगी। साथ ही यूरोपीय संघ-भारत मुक्त व्यापार समझौता, आतंकवाद के
खिलाफ लड़ाई, बातचीत के मुख्य एजेंडे शामिल हैं। पीएम मोदी जर्मनी, स्पेन,
रूस और फ्रांस की यात्रा पर जा रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
देश के किसी भी प्रधानमंत्री ने
पिछले 30 वर्षों से स्पेन की यात्रा नहीं की है, नरेंद्र मोदी इन वर्षों
में स्पेन का दौरान करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे। वार्षिक
द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री रूस का रुख
भी करेंगे और इसके बाद वह फ्रांस जाएंगे, जहां वह नवनिर्वाचित राष्ट्रपति
इमैनुएल मैक्रों से पहली बार मुलाकात करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी की
यूरोप यात्रा का पहला पड़ाव बर्लिन होगा, जहां वह चांसलर एंजेला मर्केल के
साथ मंगलवार को संयुक्त रूप से द्विवार्षिक अंतर-सरकारी विमर्श (आईजीसी) की
अध्यक्षता करेंगे। भारत और जर्मनी के बीच जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा,
इन्फ्रास्ट्रक्चर और आतंकवाद जैसे अहम क्षेत्रों में 25 से अधिक कार्य समूह
हैं। भारत में जर्मनी के राजदूत मार्टिन नेके अनुसार, 2015 में हुई पिछली
आईजीसी की ही तरह इस बार भी दोनों देशों के बीच कई समझौते होंगे। मार्टिन
ने के मुताबिक, ‘जर्मनी से बाहर इंडो-जर्मन चैंबर ऑफ कॉमर्स जर्मनी का सबसे
बड़ा द्विपक्षीय उद्योग मंडल है। इस उद्योग मंडल में भारत और जर्मनी की
7,000 से अधिक कंपनियां शामिल हैं।’
विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव
(पश्चिम यूरोप) रणधीर जायसवाल ने प्रधानमंत्री के यूरोप दौरे से ठीक पहले
कहा कि यूरोपीय संघ में जर्मनी भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है।
जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक-वॉल्टर स्टीनमीयर से मुलाकात के बाद पीएम मोदी
30 मई को स्पेन के लिए रवाना होंगे। 1988 में राजीव गांधी स्पेन की यात्रा
करने वाले भारत के आखिरी प्रधानमंत्री थे।
मोदी 31 मई को स्पेन के
प्रधानमंत्री मारियानो राजोय के साथ द्विपक्षीय शिखर बैठक में हिस्सा
लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी स्पेन के राजा फेलिप-6 से भी मुलाकात करेंगे और
भारत में निवेश और अपने कारोबार को विस्तार देने की इच्छुक कंपनियों के
अधिकारियों के चयनित समूह के साथ भी बैठक करेंगे। भारत में स्पेन की करीब
200 कंपनियां कारोबार करती हैं।
इंदौर में रामनवमी पर हुआ बड़ा हादसा : एक मंदिर की बावड़ी की छत्त गिरी, 25 लोग दबे,18को बचाया...देखें तस्वीरें
राजस्थान के रहने वाले तमिलनाडु कैडर के आईपीएस ने 40 लोगों के तोड़े दांत, मुद्दा गरमाया तो सीएम ने किया सस्पेंड
छत्रपति संभाजीनगर में गुटों के बीच झड़प, आगजनी व पथराव
Daily Horoscope