• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

चीन में मोदी और चिनफिंग के बीच द्विपक्षीय मुलाकात कल, जानें-क्यों है अहम

नई दिल्ली। चीन के शियामेन में चल रहे तीन दिवसीय ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का मंगलवार को अंतिम दिन है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। मोदी और शी के बीच मंगलवार सुबह 10 बजे द्विपक्षीय वार्ता होनी है। डोकलाम विवाद के बाद दोनों देशों के प्रमुखों की ये पहली मुलाकात है। इसी वजह से पूरी दुनिया की नजरें कल इस बेहद खास मुलाकात पर होंगी। शी और मोदी की आखिरी द्विपक्षीय मुलाकात कजाकिस्तान के अस्ताना में शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन के दौरान जून में हुई थी। दोनों नेता उसके बाद सीमा विवाद के दौरान जर्मनी में जी-20 सम्मेलन के दौरान भी अनौपचारिक रूप से मिले थे।

दोनों नेताओं के बीच होने वाली मुलाकात से पहले मोदी चीन को बड़ा झटका दे चुके है। चीन ने कहा था कि ब्रिक्स सम्मेलन में पाकिस्तान के आतंकवाद पर कोई चर्चा नहीं होगी। इसके बावजूद, ब्रिक्स समिट में पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद पर चर्चा हुई। पाकिस्तान से पैदा हो रहे आतंकवाद के खिलाफ भारत की एक बड़ी जीत तब हुई, जब ब्रिक्स देशों ने सोमवार को अपने घोषणा-पत्र में पाकिस्तानी आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) व जैश-ए-मोहम्मद को शामिल किया, और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए एक व्यापक दृष्किोण अपनाने का आह्वान किया। शियामेन में 9वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के 43 पृष्ठों के घोषणा-पत्र में एलईटी व जेईएम के साथ ही टीटीपी (तहरीक -ए-तालिबान पाकिस्तान) को इस्लामिक स्टेट के समतुल्य बताया गया और उनके कार्यो की निंदा की गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-PM Modi , Jinping to hold first bilateral meeting tomorrow post Dokalam
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: brics summit 2017, prime minister, narendra modi, chinese president, xi jinping, 9th brics summit, xiamen, china, first bilateral meeting, dokalam\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved