नई
दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में सोमवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट
का सिलसिला जारी रहा। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल फिर 13
पैसे लीटर सस्ता हो गया है। वहीं, डीजल के दाम दिल्ली और कोलकाता में 11
पैसे, जबकि मुंबई और चेन्नई में 12 पैसे प्रति लीटर कम हो गए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में फिर तेजी बनी हुई है। ब्रेंट क्रूड का भाव 63 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर बना हुआ है।
ऊर्जा
विशेषज्ञ बताते हैं कि पेट्रोल और डीजल के दाम में बहरहाल जो कमी आई है मई
महीने में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में आई कमी की वजह
से आई है, लेकिन आगे तेल के दाम बढ़ने से पेट्रोल और डीजल के दाम फिर
बढ़ेंगे।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई
और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 70.43 रुपये, 72.68 रुपये, 76.12
रुपये और 73.17 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। डीजल के दाम भी चारों
महानगरों में घटकर क्रमश: 64.39 रुपये, 66.31 रुपये, 67.51 रुपये और 68.11
रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
कानून मंत्री बोले, 2 माह में पूरी हो दुष्कर्म संबंधी मामलों की जांच, लिखेंगे सभी CM और हाईकोर्ट के CJ को पत्र
Unnao : ‘दोनों परिवारों में 2 साल पहले तक थे बहुत मधुर संबंध’ ये हैं ग्रामीणों व दोनों पक्ष की प्रतिक्रियाएं
दुष्कर्म की घटनाओं पर आपा खो रहे लोग, इंदौर में वकीलों ने तो केरल में भीड़ ने की पिटाई
Daily Horoscope