• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पैरिस व जॉर्जिया के फूलों से पंजाब में बनेगा परफ्यूम

Perfume will be made in Punjab from flowers of Paris and Georgia - Kapurthala News in Hindi

कपूरथला। विश्व स्तरीय फरफ्यूम की खुशबू से पूरा पंजाब महकने लगेगा। जार्जिया की सीसीएफसी कंपनी चार करोड़ की लागत से पंजाब में फैक्ट्री लगाने जा रही है, जिसमें फ्रांस व जार्जिया के फूलों से परफ्यूम तैयार किया जाएगा। विश्व की बड़ी कंपनियां सनिल, क्रिस्टन ड्योर, अरमानी, कैलविन क्लाइन, विरसाविच आदि को टक्कर देने वाले इस परफ्यूम की विशेषता यह होगी कि ये हर आम आदमी की पहुंच में रहेगा। इस मकसद से जार्जिया की सीसीएफसी कंपनी के एमडी मिस्टर नुकरी इन दिनों पंजाब के दौरे पर आए हुए हैं। परफ्यूम व कास्मेटिक क्षेत्र में बिजनेस करने वाली यह कंपनी पंजाब की नेशनल कंसलटेंसी फाइनांसिज सर्विसेज के साथ मिलकर अमृतसर में फैक्ट्री की लगाने की योजना पर काम कर रही है। इसके बाद पंजाब और फिर देश के अन्य राज्यों में भी प्लांट लगाए जाएंगे। कंपनी के एमडी नुकरी ने बताया कि उनकी सीसीएफसी कंपनी भारत में पहले ही कंट्रेकिट फार्मिग के अलावा अन्य कई क्षेत्रों में इनवेस्टमेंट कर रही है। ज्वाइंट एडवाइजर के तौर पर उनकी तरफ से पंजाब में विश्व स्तरीय क्वालिटी वाले परफ्यूम को बहुत ही सस्ते रेट पर मार्केट में उपलब्ध करवाया जाएगा। नुकरी ने बताया कि जल्द उनका प्रोडक्ट मार्केट में आ जाएगा तथा कंपनी खुद जिले में होल सेल करेगी। कंपनी के लोग खुद ही परफ्यूम को ग्राहकों तक लेकर भी जाएंगे। इससे राज्य के सैकड़ों युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस मकसद से फ्रांस व जार्जिया से फूल लाए जाएंगे तथा क्वालिटी के साथ-साथ किसी किस्म का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया पंजाब के बाद उत्तराखंड, यूपी व हिमचाल में फैक्ट्री स्थापित करने की योजना है। उनकी कोशिश होगी कि 99 रुपए में परफ्यूम की शीशी वितरित की जाएगी जिससे देश का हर आम आदमी भी असानी से खरीद सकेगा, जबकि अन्य कंपनियों का उसी क्वालिटी का परफ्यूम चार-पांच हजार रुपए में मिलता है।

[ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-Perfume will be made in Punjab from flowers of Paris and Georgia
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: perfume, will be made, in punjab, from flowers of paris, and, georgia, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kapurthala news, kapurthala news in hindi, real time kapurthala city news, real time news, kapurthala news khas khabar, kapurthala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved