• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

चीन की धमकियों के बावजूद डोकलाम से सेना को नहीं हटाएगा भारत

नई दिल्ली। सिक्किम के डोकलाम क्षेत्र में जारी तनातनी के बीच चीन लगातार भारत को सेना हटाने और युद्ध की धमकी दे रहा है। लेकिन, चीन की धमकी को नजर अंदाज कर भारत अपने रुख पर कायम है। भारत ने एक बार फिर दोहराया है कि सीमाई इलाकों में शांति दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए एक अहम शर्त है। डोकलाम पर चीन सरकार के एक दस्तावेज पर आधिकारिक जवाब देते हुए भारत ने कहा कि डोकलाम मुद्दे पर 30 जून को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में नई दिल्ली का रुख साफ कर दिया गया था। 30 जून को जारी प्रेस रिलीज में कहा गया था, भारत चीन की हाल की कार्रवाई से बेहद चिंतित है। भारत ने डोकला में सडक़ निर्माण के मसले पर चीनी सरकार को अपनी चिंता से अवगत कराया था। इस निर्माण से यथास्थिति में बदलाव आएगा और यह भारत की सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है।

मौजूदा समय में सभी पक्ष द्विपक्षीय सहमतियों को माने और एकतरफा तरीके से यथास्थिति को नहीं बदलें। सरकार ने साफ किया कि डोकलाम मुद्दे पर पिछले डेढ़ महीने से जारी विवाद पर भारत का रुख पहले वाला ही है। सरकार के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है और सेना को हटाने से भी इंकार कर दिया है। अपने 15 पन्नों के दस्तावेज में चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि डोकलाम में इस गतिरोध के शुरू होने के बाद से भारतीय सैनिकों की संख्या जुलाई के अंत तक 270 से घटकर 40 हो गई है। जिसके जवाब में भारत ने चीन के दावे को झूठा करार दिया है। भारतीय अधिकारियों ने कहा कि पहले दिन से जितने भारतीय सैनिक वहां हैं, अब भी उतनी है तैनाती है। किसी सैनिक को हटाया नहीं गया है।

इससे पहले अपने 15 पन्नों के दस्तावेज में चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन ने पहले ही कहा है कि वह भारत से तब तक बात नहीं करेगा, जब तक कि वह अपने सैनिकों को यहां से नहीं हटाता। साथ ही चीन ने संकेत दिया कि सीमा के सिक्किम सेक्टर में विवाद को हल करने के लिए दोनों पक्ष संपर्क में हैं। डोकलाम में 16 जून को चीनी सेना द्वारा सडक़ निर्माण को लेकर भारतीय व चीनी सैनिकों के बीच गतिरोध शुरू हुआ था। डोकलाम पर स्वामित्व पर कोई फैसला न होने का हवाला देते हुए भारतीय सैनिकों ने चीन द्वारा सडक़ निर्माण को रोक दिया था। डोकलाम पर चीन व भूटान दोनों ही दावा करता है। भारत भूटान के दावे का समर्थन करता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Peace tranquility along Indo China border must for bilateral ties: India
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: doklam issue, india ministry of external affairs, india, china, indo-china border, new delhi, beijing, chinese mfa document released, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved