नई दिल्ली। ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर को लेकर ग्राहकों को बैंकों के बाद अब
ई-वॉलेट कंपनी पेटीएम ने झटका दिया है। पेटीएम के नए नियम के मुताबिक अगर
आप क्रेडिट कार्ड के जरिए इसके वॉलेट में पैसे डालते हैं तो 2 फीसदी
अतिरिक्त शुल्क देना होगा। यह चार्ज 8 मार्च से लगना शुरू हो गया है।
हालांकि, कंपनी डिजिटल वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से पैसे डालने पर उतना ही
कैशबैक उपलब्ध कराएगी।
[ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
दरअसल ऎसा देखने को मिला है कि कई पेटीएम यूजर क्रेडिट कार्ड से पैसे डालने
के बाद अपने बैंक अकाउंट्स में वही पैसे ट्रांसफर कर रहे थे। इसके लिए
उन्हें कोई चार्ज भी नहीं देना होता था। आपको बता दें कि पेटीएम ने यह भी
स्पष्ट किया है कि नेटबैंकिंग और डेबिट कार्ड से पैसे डालने पर कोई चार्ज
नहीं लिया जाएगा।
पिछले साल नवंबर में पेटीएम ने शून्य फीसदी शुल्क वाले लेन-देन प्लेटफॉर्म
की शुरूआत छोटे दुकानदारों और कारोबारियों के लिए की थी। इसका उद्देश्य
छोटे कारोबारियों को अपने पेटीएम वॉलेट के जरिए पेमेंट स्वीकार करना और उन
पैसों को वापस अपने बैंक अकाउंट में भेजने की सुविधा उपलब्ध कराना था। इसके
लिए पेटीएम किसी तरह का कोई शुल्क नहीं ले रही थी।
महाकुंभ 2025 : अभी तक 7.72 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
पीएम मोदी का साल का पहला 'मन की बात' कार्यक्रम आज (रविवार) सुबह 11 बजे
वक्फ संशोधन विधेयक : पटना में सभी वर्गों ने जेपीसी के समक्ष रखी अपनी बात, बजट सत्र में पेश होगी रिपोर्ट
Daily Horoscope