• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

गुरुग्राम के कई बड़े स्कूल रविवार तक बंद

नई दिल्ली। करणी सेना के उग्र प्रदर्शन के बीच गुरुवार को संजय लीला भंसाली की चर्चित फिल्म पद्मावत सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। हालांकि, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और बिहार में मल्टिप्लैक्स मालिक इस फिल्म को रिलीज नहीं कर रहे हैं। गुजरात में राजपूत संगठनों द्वारा तोडफ़ोड़ के बाद गुजरात मल्टिप्लैक्स ओनर्स असोसिएशन ने राज्य में फिल्म के प्रदर्शन नहीं करने का फैसला किया है। वहीं, दूसरी ओर फिल्म की रिलीज को देखते हुए करणी सेना ने आज देशभर में बंद बुलाया है। लेकिन, दक्षिण भारत और महाराष्ट्र तथा पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में फिल्म की रिलीज में कोई दिक्कत नहीं है।

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश में करणी समर्थक जमकर उत्पात मचा रहे हैं। मंगलवार रात गुजरात के अहमदाबाद में तीन मॉल में तोडफ़ोड़ और 40 से ज्यादा बाइकों को आग के हवाले कर दिया है। गुजरात में हुई आगजनी और तोडफ़ोड़ की घटनाओं के बाद बुधवार को हरियाणा, यूपी और राजस्थान में भी कुछ जगहों पर हिंसक प्रदर्शन हुए।

उपद्रवियों ने कई सडक़ों पर जाम लगा दिया और बसों में आग लगा दी। बुधवार को मेरठ, गाजियाबाद, गुरुग्राम में करणी सेना ने बसों में तोडफ़ोड़ की थी। बुधवार रात गाजियाबाद में कुछ लोगों ने एक बास में आग लगा दी थी। बस में आग लगाने के आरोप में 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।

कई जगह स्कूल बंद

स्कूली बस पर हमले के बाद गुरुग्राम के कुछ बड़े स्कूलों ने स्कूल को रविवार तक बंद करने का फैसला लिया है। जिन स्कूलों ने बंद करने का फैसला लिया है, उनमें पाथवेज स्कूल, जी.डी.गोयंका स्कूल, शिव नाडर स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल शामिल हैं। स्कूलों के मैनेजमेंट ने पुष्टि की है कि प्रशासन के आश्वासन के बाद भी वे एहतियात के तौर पर स्कूल को बंद रखेंगे। नोएडा में भी कई स्कूलों को रविवार तक के लिए बंद करने का फैसला लिया है। दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर में भी कई स्कूलों ने रविवार तक छुट्टी का ऐलान किया है।

एमपी में उग्र प्रदर्शन, कार में आग लगाई

मध्य प्रदेश में जारी आंदोलन ने बुधवार को उग्र रुप ले लिया। भोपाल में प्रदर्शनकारियों ने एक कार में आग लगा दी। राजधानी में ज्योति टॉकीज के सामने बुधवार को करणी सेना और राजपूत समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान एक कार में आग लगा दी। पुलिस ने आंदोलनकारियों को खदेड़ा, मगर कार तब तक जल चुकी थी। इसी प्रकार इंदौर के रीगल चौराहे पर राजपूत समाज ने उग्र प्रदर्शन किया। राज्य के अन्य हिस्सो से भी हिंसक प्रदर्शन की खबर आई है।

गुडग़ांव में स्कूली बस पर पथराव

गुडग़ांव में रोड पर उपद्रवियों ने जीडी गोयनका स्कूल की बच्चों से भरी बस पर पथराव किया। जी डी गोयनका वल्र्ड स्कूल के छात्र अपने घर लौट रहे थे तभी करीब 60 प्रदर्शनकारियों ने लाठियों से बस पर हमला करते हुए ड्राइवर से गाड़ी रोकने को कहा, ड्राइवर ने जब ध्यान नहीं दिया तो असमाजिक तत्वों ने पथराव किया।

बिहार के सिनेमा हॉल में तोडफ़ोड़

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और करणी सेना के सदस्यों ने पटना में विरोध प्रदर्शन किया, वहीं नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ में सिनेमा हॉल में तोडफ़ोड़ की गई। पटना के पाटलिपुत्र मैदान के पास अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और करणी सेना के लोगों ने एक स्वाभिमान यात्रा निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इधर, फिल्म पद्मावत के विरोध में राष्ट्रीय राजपूत महासभा द्वारा बिहारशरीफ में आक्रोश मोटरसाइकिल रैली और पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान किसान सिनेमा हाल में आक्रोशित लोगों ने तोडफ़ोड़ की व कई वाहनों के शीशे तोड़ डाले और सिनेमा हॉल के बाहर लगे फिल्म के पोस्टर फाड़ डाले।

जम्मू में प्रदर्शनकारियों ने थियेटर में तोड़-फोड़ की



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Padmaavat releases today,4 States will not be released, school closed in Gururgram
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: padmaavat, padmavat row, gururgram, rajasthan, haryana, maharashtra, uttar pradesh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved