नई दिल्ली। भारत में लिंगानुपात के अंतर को कम करने के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र की एक हेल्थकेयर ऑक्सी कंपनी ने अनोखी पहल की है। इस कंपनी ने ऐलान किया है कि देश में जन्म लेने वाली हर नवजात बच्ची के नाम पर 11 हजार रुपए की फिक्स डिपॉजिट (एफडी) कराएगी। कंपनी का कहना है कि उनका मकसद देश में लिंगानुपात के अंतर को कम करना और नई जन्म लेने वाली लडकी की शिक्षा और पेशेवर लक्ष्यों को पाने में मदद करना है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हेल्थकेयर कंपनी ऑक्सी की घोषणा...
‘ऑक्सी कन्या शिशु विकास कार्यक्रम ’ के तहत देशभर में इसके लिए पंजीकरण कराने वाले माता-पिता को बच्ची के जन्म के वक्त 11,000 रुपए की एफडी देगी।
इसे माता-पिता के धर्म, सामाजिक स्थिति या भौगोलिक स्थिति इत्यादि के भेदभाव से परे सभी को दिया जाएगा।
इस कार्यक्रम को लडकियों को वित्तीय रुप से स्वतंत्र बनाने के लिए तैयार किया गया है।
लडकियां 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर इस राशि का अपनी बुद्धिमत्ता से इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे उनकी शिक्षा या उनके पेशेवर लक्ष्यों को पाने के लिए उपयोग किया जा सकता है। यह पैसा उनके लिए है और वह इससे अपना भविष्य संवार सकती हैं। इस पर किसी और का कोई अधिकार नहीं होगा।
इस योजना के तहत तीन माह की गर्भवती मां को इसके लिए पंजीकरण कराना होगा।
यदि लडकी जन्म लेती है तो लडकी के नाम से एक 11,000 रुपए की एफडी जारी की जाएगी। इसे बच्ची के आधार कार्ड और बैंक खाते से जोड दिया जाएगा। लडकी की उम्र 18 वर्ष की पूरी होने पर वह बिना किसी रोक-टोक इसका उपयोग कर सकती है। पंजीकरण ऑक्सी हेल्थ एप पर कराया जा सकता है।
कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण शुरू, वरिष्ठ नागरिकों को लगे टीके
प्रशांत किशोर पंजाब के मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार नामित, कांग्रेस को जिताएंगे 2022 की बाज़ी
गोयल बोले, 'सरकारी खरीद में कचरा न आए, अच्छी क्वालिटी की माल बिकेगा'
Daily Horoscope