नई दिल्ली। कांग्रेस और अन्य प्रमुख विपक्षी दल मंगलवार को बैठक कर अपने एक
संयुक्त उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार का चयन करेंगे। वहीं सत्तारूढ़ भाजपा 13
जुलाई को अपने उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार पर अंतिम फैसला ले सकती है। पहले से
ही राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी पार्टियां
और सत्तारूढ़ भाजपा अपने-अपने उम्मीदवारों के साथ आमने-सामने हैं, ऐसे में
उप-राष्ट्रपति चुनाव में भी यह मुकाबला देखने को मिल सकता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विपक्षी
दल के सूत्रों ने दावा किया है कि अब तक अनौपचारिक चर्चा में भी किसी
उम्मीदवार का नाम सामने नहीं आया है। यहां तक कि कांग्रेस भी अपना कोई
उम्मीदवार नहीं खड़ा करना चाहती। संसदीय ग्रंथालय भवन में होने वाली
विपक्षी दलों की इस बैठक में जनता दल (युनाइटेड) सहित 18 विपक्षी दलों के
प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि जद (यू)
राष्ट्रपति चुनाव में भाजपा उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के समर्थन में है।
बिहार के डिप्टी स्पीकर का दावा - इंडिया के नेता नीतीश को पीएम चेहरा मानने पर सहमत
गौतम अडानी के आवास पर शरद पवार के दौरे से हलचल मची
बारिश के बाद नागपुर 'झील शहर' जैसा दिखने लगा, 3 की मौत, 400 लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए
Daily Horoscope