• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

महामारी के कारण 2 साल बाद 79,237 भारतीय ही कर सकेंगे हज, तय हुए नियम

Only 79,237 Indians will be able to perform Haj after 2 years due to the pandemic, the rules have been decided - India News in Hindi

नई दिल्ली । दो साल बाद अब हज यात्रा पर लोग जा सकेंगे, कोरोना महामारी के कारण साल 2020 से ही हज यात्रा बंद चल रही थी, लेकिन अब कोरोना नियमों के साथ 79, 237 लोग हज यात्रा पर जा सकेंगे। वहीं 65 वर्ष से कम उम्र के लोग ही हज यात्रा कर सकेंगे। हज यात्रा के लिए जिनकी उम्र 10 जुलाई 2022 को 65 साल या इससे कम है, वो हज पर जाने के लिए ऑनलाइन आवेदन भर सकते थे, यानी जिनकी डेट ऑफ बर्थ 10 जुलाई 1957 या उसके बाद की है वही इस साल हज पर जाने के लिए पात्र हैं।
दरअसल सऊदी अरब की सरकार ने भारत को सूचित किया है कि इस साल भारतीय नागरिक हज यात्रा कर सकेंगे। हज यात्रियों को कोरोना जांच कराना जरूरी होगा और सभी यात्रियों के टीकाकरण होना भी अनिवार्य है।
जानकारी के अनुसार, हज 2022 को लेकर अधिकारियों ने सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है और यह तैयारियां अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुकी हैं। कुल 79237 हज यात्रियों में से 56601 हज यात्री भारतीय हज समिति के माध्यम से जाएंगे तो वहीं अन्य निजी टूर ऑपरेटर के जरिए जा सकेंगे।
अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने मुख्तार अब्बास नकवी के मुताबिक, हज 2022 के लिए 21 की जगह 10 इम्बार्केशन पॉइंट्स तय किये गए हैं जिनमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोच्चि, दिल्ली, गौहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और श्रीनगर शामिल हैं। वहीं दिल्ली इम्बार्केशन पॉइंट्स से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान के हज यात्री हज यात्रा 2022 पर जा सकेंगे।
इसके अलावा लखनऊ इम्बार्केशन पॉइंट्स से पश्चिम उत्तर प्रदेश को छोड़ कर समस्त उत्तर प्रदेश के हज यात्री, मुंबई इम्बार्केशन पॉइंट्स से महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दमन एवं दीव, दादरा एवं नगर हवेली और गोवा के हज यात्री और श्रीनगर इम्बार्केशन पॉइंट्स से जम्मू, कश्मीर, लेह-लदाख-कारगिल के हज यात्री हज यात्रा 2022 पर जा सकेंगे।
हालंकि हज यात्रा पर जाने वालों के लिए अब ऑनलाइन आवेदन करने का भी समय समाप्त हो गया है क्योंकि 22 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते थे।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Only 79,237 Indians will be able to perform Haj after 2 years due to the pandemic, the rules have been decided
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mukhtar abbas naqvi, haj, haj yatra, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved