जोधपुर। नब्बे के दशक में "ठंडा ठंडा पानी" और "दिल धड़के" जैसे इंडी-पॉप हिट गीतों को आप अभी तक भुला ही नहीं पाए होंगे कि अब वही धमाल आपको मारवाड़ी में सुनने को मिलेगा। इसे यूँ भी कह सकते हैं कि हिंदी रैप स्थापित होने के बाद अब आपको मारवाड़ी रैप सोंग्स भी सुनने को मिल जाएंगे। मारवाड़ी रैप आपको यू ट्यूब पर सुनने को मिलेगा और इसमें ख़ास यह है कि इस गीत को स्थानीय कलाकारों ने बड़े ही सुन्दर तरीके से तैयार किया है।
रैप में उतरा मारवाड़ी रंग
वैसे अनर्गल प्रलाप को रैप में ढालने की सर्वश्रेष्ठ काबिलियत आज भी हिंदी रैपिंग के बाबा के पास ही सुरक्षित है, लेकिन मारवाड़ी के रंगों को रैप सोंग के वश में करने वाले इस ग्रुप ने भी कमाल किया है।
जोधपुर, बीकानेर और गंगानगर शहर को फिल्माते हुए इस ग्रुप ने कुछ नया करने की कोशिश की है। इस गीत को इन शहरों के अलावा विदेश में भी फिल्माया गया है। जागीरदार आरवी, वजी खान, डॉक्टर कुश, सेंडी क्षत्रिय और सार्थक भारती ने किरदार अदा किये है। हाल ही में यू ट्यूब पर लोड किये गए इस गाने को 9 हजार के करीब लोग देख चुके हैं।
कोरोना टीकाकरण से संबंधित नहीं हैं कर्नाटक, यूपी में हुई मौत - स्वास्थ्य मंत्रालय
लाल किले में मृत कौओं में बर्ड फ्लू की पुष्टि, 26 जनवरी तक पर्यटकों के लिए रहेगा बंद
बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने सवाल क्या पूछे, राहुल गांधी भाग गए - जावडेकर
Daily Horoscope