नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि सरकार का 2,000 रुपये के नोटों पर रोक लगाने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 200 रुपये के नोट को अधिसूचित कर दिया है लेकिन यह भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) निर्धारित करेगा कि नए 200 रुपये के नोट कब जारी किए जाएं। यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार नए लाए गए 2,000 रुपये को नोट को धीरे-धीरे प्रचलन से बाहर कर रही है, जेटली ने यहां मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि नहीं, इस पर कोई चर्चा नहीं की गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सरकार द्वारा बुधवार को 200 रुपये के नोट को अधिसूचित कर दिया गया। इसके बारे में जेटली ने कहा, यह नोट कब छापे जाएंगे और कब जारी होंगे, इसके बारे में आरबीआई ही बताएगा। वित्त मंत्रालय ने बुधवार को नए 200 रुपये के नोट को आधिकारिक रूप से लांच करने की घोषणा की। इससे पहले वित्त राज्यमंत्री संतोष कुमार गंगवार ने बताया था कि 200 रुपये के नोट की छपाई शुरू हो गई है और ये जल्द ही जारी किए जाएंगे।
रेल मंत्री के इस्तीफे की पेशकश पर प्रधानमंत्री लेंगे फैसला
PM मोदी आज वाराणसी के टीकाकरण लाभार्थियों से बात कर लेंगे फीडबैक
जम्मू-श्रीनगर हाईवे आज रहेगा बंद
आज का दिन आपके लिए रहेगा ऐसा, यहां देखें...
Daily Horoscope