नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के मुखिया नीतीश कुमार शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर बुलाए गए भोज में शामिल नहीं हुए, लेकिन वे शनिवार को मॉरीशस के प्रधानमंत्री के सम्मान में पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से दिए जाने वाले भोज में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह भोज शनिवार को दिल्ली में देंगे। नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर प्रतिक्रिया देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मुझे मॉरीशस के प्रधानमंत्री के सम्मान में दिए जाने वाले भोज के लिए आमंत्रित किया है। यह एक आधिकारिक बैठक है। इसके बाद गंगा में सिल्ट की समस्या को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अलग से बैठक करेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
साथ ही नीतीश ने सोनिया गांधी के भोज में न जाने पर सफाई देते हुए कहा कि सोनिया से मैं पहले ही मिल चुका था। चार या पांच दिन पहले ही तय हो चुका था कि शरद जी मीटिंग में जाएंगे। बाकी बातों का गलत मतलब निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मीटिंग का सोनिया गांधी के भोज में न जाने से कोई संबंध नहीं है।
असम में भाजपा ने बीपीएफ को छोड़ा, यूपीपीएल से मिलकर चुनाव लड़ेगी
किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा के लिए राहुल गांधी जिम्मेदार : जावडेकर
आज का दिन आपके लिए रहेगा ऐसा, यहां देखें, सभी 12 राशि के लोगों का भविष्यफल
Daily Horoscope