नई दिल्ली। नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढिय़ा ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया है। साथ ही उन्होंने अध्यापन के क्षेत्र में वापस जाने की इच्छा जताई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पनगढिय़ा अब 30 दिनों के नोटिस पीरियड पर बतौर नीति आयोग के उपाध्यक्ष 31 अगस्त तक काम करेंगे। अरविंद पनगढिय़ा ने 1 सितंबर को पद छोडऩे का नोटिस सरकार को दे दिया है। खबर है कि पनगढिय़ा ऐकडेमिक क्षेत्र में वापसी करने जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अरविंद पनगढिय़ा नीति आयोग के उपाध्यक्ष बनने से पहले राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की एडवाइजरी कमेटी के प्रमुख थे। 65 वर्षीय पनगढिय़ा कोलंबिया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एवं एशियन डिवेलपमेंट बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री रह चुके हैं। उन्होंने वर्ल्ड बैंक, आईएमएफ, डब्ल्यूटीओ और यूनसीटीएडी जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं के लिए भी काम कर चुके हैं।
देवेंद्र फडणवीस लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी
हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार आज, राजभवन में मंत्रियों को दिलाई जाएगी शपथ
झारखंड के गुमला में ट्रक-कार टक्कर में तीन लोगों की मौत, दो घायल
Daily Horoscope