नई दिल्ली। देश में आर्थिक सुस्ती को लेकर चौतरफा आलोचना झेल रही केंद्र की मोदी सरकार इकोनॉमी को रफ्तार देने के लिए एक बार फिर बड़े ऐलान कर सकती है। दरअसल, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। पीआईबी के मुताबिक दोपहर 2.30 बजे होने वाले इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम ऐलान किए जा सकते हैं। इससे पहले शुक्रवार को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बता दे, इस बार ऑटो सेक्टर में 20 साल की सबसे बड़ी मंदी आई हुई है। अगस्त में लगातार दसवें महीने अगस्त में यात्री वाहनों की बिक्री कम हुई है। वाहन निर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में यात्री वाहनों की बिक्री एक साल पहले इसी माह की तुलना में 31.57 प्रतिशत घटकर 1,96,524 वाहन रह गई। ऑटो सेक्टर में आई मंदी के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ओला और उबर को जिम्मेदार ठहराया है।
बता दे, बीते 1 महीने में तीसरी बार होगा जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रेस कॉन्फ्रेंस में इकोनॉमी से जुड़े बड़े ऐलान कर सकती हैं। इससे पहले 30 अगस्त को भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निर्मला सीतारमण ने बैंकिंग सेक्टर को लेकर कई बड़े फैसले लिए। इस दौरान उन्होंने 10 सरकारी बैंकों के विलय से चार बड़े बैंक बनाने की घोषणा की।
23 अगस्त को भी किए कई ऐलान...
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 अगस्त को भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इकोनॉमी से जुड़े ऐलान किए। इस दौरान उन्होंने विदेशी निवेशकों पर लगने वाले अतिरिक्त सरचार्ज को हटा दिया। इसके अलावा वित्त मंत्री ने बैंकों को जल्द ही 70,000 करोड़ रुपए की पूंजी उपलब्ध कराने का ऐलान किया। साथ ही बताया कि बैंक अब आरबीआई द्वारा रेपो रेट में की गई कटौती का फायदा सीधे ग्राहकों को देंगे। इसका असर ये होगा कि ग्राहकों को अब होम और ऑटो लोन सस्ते मिलेंगे। वहीं ऑटो इंडस्ट्री को बूस्ट देने के लिए कहा कि 31 मार्च 2020 तक खरीदे गए बीएस-4 वाहन मान्य होंगे। वहीं वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस पर राहत भी दी गई। यही नहीं, जीएसटी रिफंड में देरी से पैसों की कमी झेलने वाले कारोबारियों को राहत देते हुए कहा कि अब जीएसटी रिफंड का भुगतान 30 दिनों के अंदर किया जाएगा।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक: पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में सेंध, एक गिरफ्तार
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope