• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

इंद्री उपमंडल में बनेगा नया न्यायिक भवन

New judicial building will be built in Indri sub division - Karnal News in Hindi

करनाल। इंद्री। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस और चेयरमैन बिल्डिंग कमेटी हरियाणा के न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने रविवार को इंद्री उपमंडल परिसर में बनने वाले नए न्यायिक परिसर का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 9 करोड़ की लागत से बनने वाले इस भवन में सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी और डेढ़ साल में ये बनकर तैयार हो जाएगा। साथ ही उन्होंने न्यायाधीशों के लिए आवासीय सुविधा और वकीलों के लिए चैंबर बनने की बात भी कही। उन्हांेने कहा कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से उपमंडल स्तर पर न्यायिक भवन बनाए जा रहे हैं। इंद्री भी इनमें से एक है। उन्होंने कहा कि पैसे के चलते काम नहीं रोका जाएगा और जरूरत होने पर और बजट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपमंडल स्तर पर न्यायालय की स्थापना होने से लोगों को घर के नजदीक ही न्याय प्राप्त करने की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोर्ट की ओर से पिछले पांच साल के मामलों का निपटारा शीघ्रता से किया जा रहा है और पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट मामलों का निपटारा करने में देश का अग्रणी न्यायालय होगा। न्यायाधीशों के रिक्त पदों पर उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया जारी है और जल्द ही जजों की कमी पूरी कर दी जाएगी। इस मौके पर उपायुक्त मंदीप सिंह बराड़ भी मौजूद थे। जिन्होंने उपमंडल स्तर पर बन रहे न्यायालय भवन के निर्माण को सराहनीय कार्य बताया और कहा कि ये इंद्री के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जश्रदीप सिंह रंधावा, एडीजे अजय के शारदा, जी एस वधवा, डाॅ चंद्र हास, अजय के वर्मा, भावना जैन, संगीता राय सचदेव, सीजेएम शिखा, जज हेमंत यादव, सीजेएम और सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूर्य चंद्रकांत, जज नीलम कुमारी, जज अमित श्योराण, जज अश्विनी गुप्ता, जज नीरू कम्बोज, जज सोहन लाल मलिक, जिला बार एसोसिएशन के प्रधान दीपक सचदेवा, इंद्री बार एसोसिएशन के पदाधिकारी सुखबीर, राजबीर कश्यप, सुभाष, एडवोकेट नरेश चैहान, माईलाल कश्यप, भगवत प्रसाद गुप्ता, गुरूचरण अरोड़ा, सोहन सिंह राणा, एलडी कम्बोज, कुलदीप कलसोरा, राजेश कम्बोज, राधेश्याम कम्बोज, सतबीर कौशिक, विपिन स्वामी, अतिरिक्त उपायुक्त डाॅ प्रियंका सोनी, इंद्री के एसडीएम अश्विनी मलिक, एक्सईएन आर के नैन और तहसीलदार नरेश गौतम सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-New judicial building will be built in Indri sub division
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: new judicial building will be built in indri sub division, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, rupnagar news, rupnagar news in hindi, real time rupnagar city news, real time news, rupnagar news khas khabar, karnal news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved