चेन्नई। नेशनल कार रेसिंग चैम्पियन अश्विन सुंदर की शनिवार तडके एक दुघर्टना में मौत हो गई। हादसे में अश्विन की पत्नी निवेदिता की भी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय कार रेसिंग चैम्पियन अश्विन की बीएमडब्ल्यू कार चेन्नई के पाट्टिनमपक्कम में एक पेड से टकरा गई। पेड से टकराने के बाद कार में आग लग गई।
यह हादसा शनिवार तडके 3.30 पर हुआ। हादसे में अश्विन और उनकी पत्नी निवेदिता की मौके पर ही मौत हो गई। अश्विन कार खुद चला रहे थे। बताया जा रहा है कि कार की स्पीड तेज थी और अश्विन ने कार पर से संतुलन खो दिया। गौरतलब है कि अश्विन सुदंर वर्ष 2012 और 2013 में एफ 4 रेसिंग के नेशनल चैम्पियन थे। अश्विन की पत्नी निवेदिता एक प्राइवेट हॉस्पिटल में डॉक्टर थीं।
उद्योग जगत के महानायक रतन टाटा का निधन, देशभर में शोक की लहर
विमंस टी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप : भारत ने श्रीलंका को 82 रन से मात दी: सेमीफाइनल की राह खुली, आशा-अरुंधति की गेंदबाज़ी का कमाल
राजस्थान : 36 साल पुराने 'सती' महिमामंडन मामले में आठ अभियुक्त बरी
Daily Horoscope