नई दिल्ली। देश में 1 सितंबर से नए मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act) लागू होने के बाद ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस एक्ट के लागू होने के बाद से देश के अलग-अलग राज्यों से ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) द्वारा भारी-भरकम चालान वसूले जाने की खबरें लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लेकिन पुराने मोटर व्हीकल एक्ट के दौरान भी एक ट्रक का भारी-भरकम चालान काटा गया। यह चालान उड़ीसा (Odisha) में काटा गया, जोकि देश का सबसे बड़ा ट्रैफिक चालान बन गया है। यह चालान दो या तीन लाख का नहीं, बल्कि पूरे साढ़े 6 लाख रुपये का काटा गया है। यह चालान भी एक ट्रक का काटा गया, जिसे कई सारे ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया। हालांकि यह चालान बीते 10 अगस्त को काटा गया था।
सूत्रों के अनुसार, ट्रक मालिक शैलेश शंकर लाल गुप्ता (Shailesh Shankar Lal Gupta) पिछले 5 साल से टैक्स (Tax) नहीं भर रहे थे। साथ ही लगातार ट्रैफिक के कई निमयों का उल्लघंन भी किए जा रहे थे। परिवहन विभाग ने जनरल ऑफेंस, हवा और ध्वनि प्रदूषण के मानकों का उल्लंघन, इंश्योरेंस समेत कई ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के तहत कुल मिलाकर 6,53,100 रुपये का जुर्माना लगाया है।
सूत्रों के अनुसार, आरटीओ ने उस पर बिना रोड टैक्स के वाहन चलाने, बिना वाहन बीमा, वायु और ध्वनि प्रदूषण का उल्लंघन करने और मालवाहन पर यात्रियों को ले जाने के नियमों का उल्लंघन करने के तहत चालान काटा। इसके अलावा वाहन ने परमिट शर्तों का भी उल्लंघन किया।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कांग्रेस के समय सीबीआई ने मोदी को फंसाने के लिए मुझे मजबूर किया : अमित शाह
भगोड़े अमृतपाल सिंह के संदिग्ध बॉडीगार्ड के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में केस
Daily Horoscope