नई दिल्ली। संसद का मॉनसून सत्र राष्ट्रपति चुनाव से पांच दिन पहले 12 जुलाई से शुरू हो सकता है। राष्ट्रपति चुनाव में 776 सांसद मतदान के पात्र हैं। सूत्रों ने कहा कि सरकार ने मॉनसून सत्र की तारीखों पर विभिन्न प्रस्ताव दिए हैं, जो आम तौर पर जुलाई के अंत में शुरू होकर अगस्त के अंत तक संपन्न होता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि इस बार राष्ट्रपति चुनाव के कारण सत्र को पहले शुरू किया जा रहा है, जिसमें सांसद और विधायक मतदान करेंगे। इस दौरान सभी सांसद दिल्ली में मौजूद होंगे, जहां आमतौर पर राष्ट्रपति चुनाव में सांसद अपना मतदान करते हैं। सांसद हालांकि अपने गृह राज्य में भी वोट दे सकते हैं, जहां आम तौर पर विधायक वोट देते हैं।
सूत्रों ने कहा कि ऐसी संभावना है कि सत्र 12 जुलाई से शुरू होकर 10-11 अगस्त तक संपन्न हो जाएगा।
सूत्र के अनुसार, संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति अंतिम तारीखों पर विचार के लिए आने वाले दिनों में बैठक कर सकती है।(आईएएनएस)
आबकारी नीति मामला : AAP सांसद संजय सिंह गिरफ्तार,ED मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई
संजय सिंह की गिरफ्तारी पीएम मोदी की घबराहट दिखाती है : केजरीवाल
सांसद संजय सिंह विपक्ष की सबसे सशक्त आवाज हैं : सौरभ भारद्वाज
Daily Horoscope