असम में 7 मौतें, 4.23 लाख लोग प्रभावित...
असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर
बनी हुई है। राज्य के आधे से अधिक जिले ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों
में आई बाढ़ के पानी में जलमग्न हैं। इसकी वजह से अब तक सात लोगों की मौत
हो गई है और राज्य के 4.23 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।
बाढ़ के पानी की वजह
से लुमडिंग-बदरपुर पर्वतीय खंड में ट्रेन सेवाएं नियंत्रित करनी पड़ीं हैं।
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अनुसार प्रभावित जिलों
में धेमाजी, लखीमपुर, बिस्वनाथ, नलबाड़ी, चिरांग, गोलाघाट, माजुली, जोरहाट,
डिब्रूगढ़, नगांव, मोरीगांव, कोकराझार, बोंगाईगांव, बक्सा, सोनितपुर,
दर्रांग और बारपेटा शामिल हैं। इसके अनुसार बारपेटा में हालत गंभीर है,
जहां 85,000 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं।
रेल पटरियों पर पानी...
भाजपा समाज का ध्रुवीकरण करती है, भारत को नुकसान पहुंचा रही है - राहुल गांधी
आरएसएस प्रमुख ने कहा, 'कुछ ताकतें भारत के गौरव को कम कर रही हैं'
मध्यप्रदेश के लोकायुक्त ने सप्तर्षि की मूर्तियों को हुए नुकसान की जांच के आदेश दिए
Daily Horoscope