• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मोदी सरकार लॉंच करेगी डिजिटल चैनल, बनेगा भारत की आवाज

Modi government mulls launching digital channel that will be India,s voice - India News in Hindi

नई दिल्ली। वैश्विक घटनाओं पर भारत का नजरिया पेश करने के लिए केंद्र सरकार एक बड़ा डिजिटल प्लैटफॉर्म लॉन्च करेगी। इस पर लगभग 75 करोड़ रुपये का खर्च होने का अनुमान है। प्रसार भारती के चेयरमैन ए सूर्य प्रकाश की अगुआई वाली एक कमेटी ने इस विचार पर चर्चा की थी, जिसे हाल ही में प्रसार भारती बोर्ड ने मंजूरी दे दी है।

इस विचार की अवधारणा नोट के मुताबिक, यह डिजिटल चैनल अपने ताकतवर कार्यक्रमों और चर्चाओं के जरिए विदेशी मीडिया में भारत के खिलाफ राय को चुनौती देगा। इसके जरिए वैश्विक घटनाओं पर भारत का नजरिया भी पेश किया जाएगा। कमेटी के सदस्यों में प्रसार भारती बोर्ड के मेंबर सुनील अलघ, स्वराज्य मैगजीन के संपादकीय निदेशक आर जगन्नाथन, यूनिवर्सिटी ऑफ सैन फ्रेंसिस्को के प्रोफेसर वाम्सी जुलुरी शामिल थे। इस कोशिश का मकसद भारत का नजरिया रखने के लिए एक ग्लोबल न्यूज ब्रांड बनना है। इसके लिए तीन साल की अवधि में हर महीने 1 से 10 करोड़ पेज व्यूज, 10 लाख मोबाइल ऐप डाउनलोड और 10 लाख यूट्यूब सब्सक्राइबर्स का लक्ष्य रखा गया है।

सूर्य प्रकाश ने ईटी को बताया कि यह डिजिटल प्लैटफॉर्म वैश्विक राय बनाने वालों, वैश्विक प्रभाव रखने वालों, देश के मीडिया और भारत पर फोकस करने वाले रिसर्चर्स, वैश्विक शिक्षाविदों और ग्लोबल थिंक टैंक के लिए भारत की राय जानने के एक जरिए के तौर पर काम करेगा। उन्होंने कहा कि प्रसार भारती बोर्ड के मेंबर शशि शेखर वेम्पति ने सबसे पहले यह कॉन्सेप्ट पेश किया था।
हालांकि यूपीए की पिछली सरकार ने ही

एक ग्लोबल न्यूज चैनल शुरू करने पर विचार किया था, लेकिन इस पर कभी काम नहीं हुआ। सूर्य प्रकाश ने कहा, ‘यह किन्हीं कारणों से पहले नहीं हो सका, लेकिन ग्लोबल मीडिया में मौजूदगी के लिए यह सही समय है।’ प्रसार भारती कमेटी की रिपोर्ट में सिफारिश की गई है कि प्रस्तावित डिजिटल प्लैटफॉर्म को कंपनीज एक्ट 2013 के तहत एक उपयुक्त कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर के जरिए बनाया जाए, जो वित्तीय स्वायत्तता और वैश्विक प्रतिस्पर्धा को सुनिश्चित करे।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Modi government mulls launching digital channel that will be India,s voice
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: modi govt, digital channel, india, s voice, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved