तेल अवीव/नई दिल्ली। लिकुड पार्टी (Likud party) की मुख्यालय की इमारत से भारतीय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन
नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) के पोस्टर लगाए गए हैं। ये पोस्टर राजधानी तेल अवीव में लगे हैं।
इन पोस्टरों को 17 सितंबर को होने वाले चुनाव के प्रचार अभियान के तौर पर
लगाया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लिकुड ने मोदी के साथ-साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड
ट्रंप व रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ नेतन्याहू के पोस्टर
मेतजुदत जी’इव की छत से लगाए गए हैं। मेतजुदत लिकुड पार्टी का 15 मंजिला
मुख्यालय है।
जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, बड़े पोस्टर
इमारत के तीन तरफ से लटकाए गए हैं। इनका शीर्षक ‘नेतन्याहू : इन एनअदर लीग’
दिया गया है। लिकुड की एक प्रवक्ता ने कहा कि चौथी तरफ अभी पोस्टर नहीं
लगा है।
नेतन्याहू द्वारा चुनाव प्रचार अभियान के लिए जारी एक
वीडियो क्लिप में भी प्रधानमंत्री मोदी को जगह दी गई है। यह क्लिप मोदी के
2017 में इजराइल के दौरे के समय का है।
विशाल पोस्टर साफ तौर पर
नेतन्याहू का अपने प्रतिद्वंद्वियों पर श्रेष्ठता साबित करने का प्रयास है,
क्योंकि लिकुड पार्टी ने पूरी तरह से अलग ‘लीग’ के नेताओं से हाथ मिलाया
है, जिसमें राष्ट्रपति पुतिन व मोदी शामिल हैं।
(आईएएनएस)
सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 पैरोल पर रिहा हुए सभी कैदियों को 15 दिनों के भीतर सरेंडर करने का आदेश दिया
गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 12 लोग गिरफ्तार
केंद्र ने तीन राज्यों में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की
Daily Horoscope