नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को कहा कि सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों (All Former Prime Ministers) के जीवन और उनके सामान को प्रदर्शित करने वाला एक आधुनिक संग्रहालय (Modern Museum) जल्द ही खोला जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रधानमंत्री ने यह घोषणा राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश व रवि दत्त बाजपेयी द्वारा लिखी गई पुस्तक 'चंद्रशेखर' के (The Book Of Chandra Shekhar) विमोचन कार्यक्रम में की।
इस दौरान मोदी ने कहा, "कई प्रधानमंत्रियों को भुला दिया गया है। लेकिन मैंने फैसला किया है कि दिल्ली में सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों का एक विशाल आधुनिक संग्रहालय बनाया जाएगा।"
उन्होंने सभी पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार वालों से अपील की कि वे उनकी यादगार चीजें इकट्ठा करें, ताकि नई पीढ़ी को उनकी उपलब्धियों के बारे में पता चल सके। इस समारोह में उप-राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इसके अलावा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने भी समारोह में भाग लिया।
सुशील मोदी ने लालू परिवार से पूछे 5 सवाल, 'कहां से आए 141 भूखंड, 30 से ज्यादा फ्लैट'
युवा कांग्रेस ने भारत जोड़ो अभियान का आगाज किया
पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में आठ रुपये और डीजल में छह रुपये प्रति लीटर की कटौती
Daily Horoscope