नई दिल्ली। धातु रिसाइक्लिंग नीति आने के बाद लोग अपनी पुरानी कारों तथा
फ्रिज जैसे उत्पादों को पहले से तय कीमत पर स्क्रैप डीलरों (कबाडियों)को
बेच सकेंगे। नीति आयोग और इस्पात मंत्रालय संयुक्त रूप से यह नीति तैयार कर
रहे हैं।
धातु को रिसाइकिल करने की नीति पर नीति आयोग विभिन्न अंशधारकों से मिल चुका
है। इसे अगले कुछ माह में अंतिम रूप दिया जाएगा।
नीति आयोग के सदस्य विजय
कुमार सारस्वत ने कहा कि धातु स्क्रैप के रूप में हमारे पास भारी संपदा है।
हम इस्पात मंत्रालय के साथ इस पर काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हम कबाड या स्क्रैप का प्रबंधन संगठित तरीके से करना चाहते
हैं। हम कई स्क्रैप केंद्र क्यों नहीं स्थापित कर सकते। देश के प्रत्येक
हिस्से में जहां लोग अपनी पुरानी कार, फ्रिज, वाशिंग मशीन बेचकर उचित मूल्य
पा सकें।
एशियन गेम्स : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 19 रन से हराकर गोल्ड मेडल जीता
भोपाल में कांग्रेस पर जम कर बरसे पीएम मोदी, इसे जंग लगा लोहा बताया,कहा -कांग्रेस का ठेका अर्बन नक्सलियों के पास
मैं राहुल गांधी को हैदराबाद में मेरे खिलाफ लड़ने की चुनौती देता हूं: औवेसी
Daily Horoscope