गुरदासपुर। केंद्र
सरकार की तरफ से घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की बढ़ाई गई कीमतों को लेकर
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के
खिलाफ रोष मार्च निकाला गया। शहर के मैन चौक में प्रधान मंत्री
नरिंदर मोदी का पुतला जलाया गया।
इनमें महिलाएं भी शामिल
थी मोदी के अच्छे दिनों की पोल खोलते हुए कोंग्रेस के दिनों की कीमतों की
तुलना मोदी सरकार के मौजूदा समय बढ़ी हुई कीमतों के बारे में लोगो को जागरूक
करते हुए गैसगुरदासपुर शहर के बाज़ारो में मोदी सरकार और महंगाई के खिलाफ रोष
मार्च निकालते हुए मैन मोदी का
पुतला जलाया और जमकर नारेबाजी करते हुए घरेलू रसोई सिलेंडर की बढ़ाई कीमतों
को लेकर केंद्र में मोदी सरकार को कोसा इस मोके लोगो ने हाथो में गैस
सिलेंडर भी पकड़ रखे थे। [ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
स्कूटर चोरी करते सीसीटीवी में कैद हुआबटाला में यहाँ एक नौजवान
लड़का तीसरी आंख सीसीटीवी कैमरे में दरगाह के बहार खड़ी एक्टिव चोरी करता
काबू आया है लेकिन अभी यह नौजवान पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। बटाला पुलिस
इस नौजवान की तैलाश में है। बटाला शहर के बीच एक दरगाह है यहाँ हर वीरवार मेला लगता है और यहाँ
सैकड़ो की गिनती में श्रदालु नतमस्तक होने आते है वहीँ 16 फरवरी को हर बार
की तरह बटाला के भंडारी मोहले के रहना वाला संजीव बांसल भी वहां अपनी
एक्टिवा पर सवार हो माथा टेकने पोहचा तो वह दरबार के बहार एक्टिवा लगा कर
अंदर चला गया वहीँ कुछ ही समय में वहां एक अज्ञात नौजवान पोहच और उसने अपनी
चाबी से एक्टिवा का लॉक खोला और वहां से एक्टिवा चोरी कर फरार हो गया यह
सारी घटना दरबार के आस पास घरो के बहार लगे सीसीटीवी कैमरा में क़ैद हो
गयी।
वहीँ
इस घटना के बाद संजीव बांसल की तरफ से एक्टिवा चोरी होने की शिकायत पुलिस
स्टेशन सिटी बटाला में दर्ज करवा दी गयी है और वहीँ संजीव की तरफ से ही इस
पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दी गयी है लेकिन उसके बावजूद
अज्ञात नौजवान पुलिस के काबू नहीं आया है वहीँ पुलिस की तरफ से इस मामले
में अज्ञात नौजवान के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है।
ट्रंप का G7 की बैठक से जल्दी निकलने से इनकार, मैक्रों को बताया 'पब्लिसिटी चाहने वाला'
यूपी विधानसभा चुनाव इंडिया गठबंधन के साथ लड़ेंगे : अखिलेश यादव का ऐलान
अश्विनी वैष्णव ने मानेसर में भारत के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन किया
Daily Horoscope