नई दिल्ली। दिल्ली के आजादपुर स्थित लाल बाग में सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग लगने की खबर सामने आई है। हालांकि इसमें कई लोग घायल भी हुए हैं। मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौजूद है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दमकल विभाग के अनुसार, रविवार सुबह 10 बजे सूचना प्राप्त हुई कि दिल्ली के लालबाग स्थित करीब 25 गज की एक झुग्गी के अंदर एलपीजी सिलेंडर फट गया है। सूचना मिलते ही 3 दमकल गाड़ियों को भेजा गया और लगी आग पर काबू पाया जा रहा है।
हालांकि सिलेंडर फटने के कारण इसमें 5 लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया हैं जहां उनका उपचार जारी है। इसके अलावा सिलेंडर फटने की धमक इतनी तेज हुई कि बगल में मौजूद अन्य झुग्गियों पर भी इसका असर दिखाई दिया।
हालांकि लोगों को जब तक समझ आता कि क्या हुआ है तब तक चारों ओर चीख पुकार मच चुकी थी। सिलेंडर फटने से स्थनीय लोगों में डर का माहौल भी बना हुआ है।
फिलहाल मौके पर पुलिसकर्मी और दमकल विभाग के कर्मी मौजूद है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह घटना आखिर कैसे हुई। साथ ही इस मसले पर दिल्ली पुलिस भी जांच कर रही है। (आईएएनएस)
हाईकोर्ट में पुलिस ने कहा-अमृतपाल पुलिस हिरासत में नहीं है, भगोड़ा है, गिरफ्तारी के प्रयास जारी
रामलीला मैदान में किसान महापंचायत, कृषि मंत्री से की प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात
सुप्रीम कोर्ट ने OROP के एरिअर के भुगतान पर केंद्र के सीलबंद नोट को किया अस्वीकार
Daily Horoscope