• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

इन दिग्गजों की साख है दांव पर, पूरे देश की इन सीटों पर रहेगी नजर

Lok Sabha Election Results 2019  Narendra modi, Rahul Gandhi Those that made headlines with their views - India News in Hindi

नई दिल्ली। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के परिणाम आने में अब कुछ ही घंटे शेष बचे हैं और ऐसे में अटकलों का दौर तेज हो गया है। देश और राज्‍य का सियासी ऊंट किस करवट बैठेगा, यह अभी साफ नहीं है लेकिन एग्जिट पोल की मानें तो केंद्र में भगवा लहर बरकरार रह सकती है।

लोकसभा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक बीजेपी शानदार प्रदर्शन कर रही है। एग्जिट पोल की मानें तो इस बार बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी जंग है। बीजेपी जहां एक बार फिर अपने दम पर पूर्ण बहुमत हासिल कर सत्ता पर बनी रहना चाहती है तो वहीं कांग्रेस सभी विरोधियों को साथ लेकर बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखाना चाहती है।

रविवार को जारी हुए एग्जिट पोल में बीजेपी आगे दिख रही है। हालंकि भावी सरकार किसकी बनेगी यह नतीजों के बाद ही साफ होगा। हम उन सीटों के बारे में बताते हैं जहां से पार्टी के दिग्गज मैदान में उतरे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट के साथ-साथ राहुल गांधी- स्मृति ईरानी की अमेठी, शत्रुघ्न सिन्हा- रवि शंकर प्रसाद की पटना साहिब, गिरिराज सिंह- कन्हैया कुमार की बेगुसराय जैसी 10 सबसे अहम सीटों में बारे में बताने जा रहे हैं।

वाराणसी/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

वाराणसी लोकसभा सीट पर साल 1991 से लगातार आम चुनावों में बीजेपी को जीत मिलती आ रही है। इस बार वाराणसी लोकसभा सीट से 26 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। यहां से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार चुनाव लड़ रहे है। उन्हें इस बार कांग्रेस के अजय राय से चुनौती म‍िल रही है। एसपी-बीएसपी गठबंधन की तरफ से समाजवादी पार्टी की शाल‍िनी यादव भी चुनाव मैदान में हैं। इस सीट पर एक पूर्व फौजी तेज बहादुर भी समाजवादी पार्टी के ट‍िकट से खड़े हुए थे लेक‍िन उनका नामांकन रद्द हो गया।

राहुल गांधी VS स्मृति ईरानी...

कांग्रेस का दुर्ग कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट चर्चित सीटों में से एक है। राहुल गांधी पर इस गढ़ को बरकरार रखने की चुनौती है। उन्हें टक्कर देने के लिए जहां बीजेपी ने एक बार फिर यहां से स्मृति ईरानी को मैदान में उतारा है तो वहीं एसपी-बीएसपी गठबंधन ने अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है।

एग्जिट पोल के मुताबिक अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को कड़ी टक्कर दे रही हैं। यहां दोनों के बीच कांटे की टक्कर है और राहुल गांधी की जीत स्पष्ट नहीं हैं। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी इस सीट से लगातार तीसरी बार सांसद चुने गए। अमेठी में 6 मई को मतदान हुआ था।

शत्रुघ्न सिन्हा VS रविशंकर प्रसाद...

पटना साहिब में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। एक तरफ शत्रुघ्न सिन्हा और रविशंकर प्रसाद की किस्मत दांव पर है। बिहार की पटना साहिब सीट को शत्रुघ्न सिन्हा का गढ़ माना जाता है। लेकिन, चुनाव से पहले BJP से टिकट कटने पर सिन्हा कांग्रेस में शामिल हो गए और इसी के साथ अब यहां के समीकरण भी बदलते नजर आ रहे हैं।

एग्जिट पोल की मानें तो यहां से शत्रुघ्न सिन्हा हार रहे हैं और BJP के रवि शंकर प्रसाद की जीत होती दिखाई दे रही है। हालांकि, नतीजे आने अभी बाकी हैं।

गिरिराज सिंह VS कन्हैया कुमार...

बेगूसराय सीट का मुकाबला जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के मैदान में उतरने से काफी रोमांचक हो गया है। बेगूसराय में इसबार त्रिकोणीय मुकाबला है। यहां बीजेपी के गिरिराज सिंह, सीपीआई के कन्हैया कुमार और आरजेडी के तनवीर हसन चुनाव मैदान में हैं। एग्जिट पोल के मुताबिक बेगूसराय में गिरिराज सिंह कन्हैया कुमार और तनवीर हसन पर भारी पड़ते दिखाई दे रहे हैं। साल 2014 लोकसभा चुनाव की बात करें तो यहां बीजेपी के भोला सिंह ने 4 लाख 28 हजार 227 मतों के साथ जीत दर्ज की थी। इस चुनाव में उनके निकटम प्रतिद्वंद्वी रहे आरजेडी के तनवीर हसन को 3 लाख 69 हजार 892 वोट मिले थे।

राजनाथ सिंह VS पूनम सिन्हा...

उत्तर प्रदेश की लखनऊ लोकसभा सीट राजनीतिक उद्देश्य से काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है, जहां से देश के कई शीर्ष नेता संसद पहुंचते रहे हैं। इस सीट से वर्तमान में सांसद देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह हैं। इस आम चुनाव में भी यहां से राजनाथ सिंह मैदान में हैं। उनसे मुकाबले को कांग्रेस ने संत प्रमोद कृष्णम् और एसपी ने शुत्रुध्न सिन्हा की पत्नी पूर्व एक्ट्रेस पूनम सिन्हा को उतारा है।

साध्वी प्रज्ञा VS दिग्विजय सिंह...

मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट इस बार के चुनावों में सबसे ज्यादा चर्चा का केंद्र रही है। कांग्रेस ने इस सीट पर अपने वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को उतारा है और दिग्विजय सिंह से टक्कर के लिए बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को मैदान में उतारा है। भोपाल लोकसभा सीट पर पिछले 30 सालों से बीजेपी का ही राज है। एग्जिट पोल के मुताबिक भोपाल में दिग्विजय पर साध्वी प्रज्ञा भारी पड़ रही है।

गौतम गंभीर VS आतिशी मार्लेना VS अरविंदर सिंह लवली...
पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर क्रिकेटर से नेता बने गौतम गंभीर आम आदमी पार्टी की आतिशी मार्लेना और अरविंदर सिंह लवली के बीच कड़ा मुकाबला है। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पूर्वी दिल्ली की ये सीट लगातार खबरों में रही थी। एग्जिट पोल के अनुसार इस सीट पर गौतम गंभीर AAP की आतिशी मार्लेना पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं।

शशि थरूर VS कुम्मानम राजशेखरन...

यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे शशि थरूर तिरुवनंतपुरम सीट से लगातार दो बार से सांसद बनकर लोकसभा पहुंच चुके हैं। इस बार भी इस सीट से कांग्रेस ने थरूर को ही मैदान में उतारा हैं। उन्हें रोकने के लिए बीजेपी ने मिजोरम के पूर्व राज्यपाल कुम्मानम राजशेखरन को उतारा है।
एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार यहां कांग्रेस की जीत मुश्किल में दिख रही है। यहां बीजेपी उम्मीदवार राजशेखरन थरूर को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

बाबुल सुप्रियो VS मुनमुन सेन...
आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री बाबुल सुप्रियो हैं। तृणमूल कांग्रेस ने यहां से मूनमून सेन को मैदान में उतारा है। आसनसोल, कोलकाता के बाद पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा शहर है। एग्जिट पोल की मानें तो इस बार यह सीट बीजेपी के बाबुल सुप्रियो के हाथ से खिसक सकती है। टीएमसी की मुनमुन सेन की जीतने की संभावना बनती दिख रही है।

सनी देओल VS सुनील जाखड़...
पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने इस बार अभिनेता से नेता बने सनी देओल को मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस की तरफ से सुनील कुमार जाखड़ उम्मीदवार हैं। जाखड़ गुरदासपुर से मौजूदा सांसद हैं। इस सीट पर एग्जिट पोल के अलग-अलग नतीजे सामने आए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Lok Sabha Election Results 2019 Narendra modi, Rahul Gandhi Those that made headlines with their views
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gautam gambhir, rahul gandhi, narendra modi, smriti irani, sunny deol, shatrughan sinha, ravi shankar prasad, giriraj singh, kanhaiya kumar, rajnath singh, poonam sinha, digvijay singh, sadhvi pragya singh thakur, lok sabha election, lok sabha election 2019, lok sabha poll, general election 2019, lok sabha chunav 2019, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved