बारां। आज हर घर में शौचालय बनाए जाने की जरुरत है। तभी स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का सपना पूरा हो सकेगा। इस दिशा में हर ग्रामीण को अपने घर में शौचालय का निर्माण करवाया जाना चाहिए। ये कहना है जिला कलक्टर डॉ एस पी सिंह का। उन्होंने कहा कि हर घर में शौचालय का निर्माण हो जाने के बाद महिला व बेटी की अस्मिता का रक्षण भी हो सकेगा। डॉ सिंह शुक्रवार को किशनगंज पंचायत समिति की ग्राम पंचायत असनावर के अटल सेवा केन्द्र में रात्रि चैपाल के तहत हुई जनसुनवाई में ग्रामवासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि खुले में शौच जाना एक सामाजिक अभिशाप है। इससे गांव मंे बीमारियां फैलती है और सबसे ज्यादा प्रभाव बच्चों पर होता है। वे उल्टी-दस्त जैसी बीमारियों का शिकार होकर कुपोषित हो जाते हैं और उनका मानसिक और शारीरिक विकास रुक जाता है।
विदेश यात्रा सुलभ बनाने के लिए सरकार ने लांच किया ई-माइग्रेट पोर्टल एवं मोबाइल ऐप
जेपीसी की बैठक में जमीयत ने किया वक्फ बिल का विरोध, विपक्ष का बहिष्कार
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड - एस्प्लेनेड कोर्ट ने प्रवीण लोनकर को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा
Daily Horoscope