नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक रहे कुलदीप सेंगर को उन्नाव दुष्कर्म मामले में दोषी करार किए जाने की खबर मिलते ही ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने जब स्मृति ईरानी से इस पर प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कहा कि कानून ने अपना काम किया। केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री को टैग कर प्रतिक्रिया मांगी गई। एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने लिखा, "स्मृति ईरानी से उनके पूर्व भाजपा सहयोगी कुलदीप सेंगर पर प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए स्मृति ईरानी ने सेंगर का नाम न लेते हुए कहा, "राजनीति एक अलग चीज है, लेकिन दुष्कर्म जैसे मुद्दे पर किसी के साथ खड़ा होना वीभत्स है। कानून ने अपना कार्य किया है और मैं आभारी हूं कि न्यायिक प्रक्रिया महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना कार्य कर रहा है।"
दस लाख रोजगार और टीका-शिखा पर आमने-सामने गिरिराज सिंह और तेजस्वी यादव
12 अगस्त की रात 8 बजे तक होगा जेईई एडवांस परीक्षा के लिए पंजीकरण
हाथियों की संख्या में इजाफा पर पीएम मोदी ने जताई खुशी
Daily Horoscope