मेरठ। इन दिनों चल रही चैकिंग के दौरान मेरठ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। थाना कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार शाम के वक्त पुलिस हापुड़ अड्डे के पास चैंकिग अभियान चल रही थी। इस बीच एक सफेद रंग की कार जिसमें चार लोग सवार थे को तलाशी के लिए रोका गया। जब पुछताछ की गई तो पुलिस को शक हुआ की मामला कुछ गड़बड़ है। इसी बीच पुलिस को गाड़ी के अंदर से एक काले रंग का बैग मिला। आगे जब छानबीन की गई तो पाया कि इस बैग में बड़ी संख्या में नए करंसी नोट है। चारों को थाने लाए जाने के बाद और नोटों की गिनती करने के बाद पता लगा कि ये रकम 1 करोड़ 8 लाख है। पकड़े गए युवक सोनू की मानें तो वो एक प्राइवेट कम्पनी में काम करते है और गुरुवार को इन लोगों ने लोनी स्थित पंजाब नेशनल बैंक से इस रकम को निकलवाया था और आगे हापुड में किसी को देने जा रहे थे।
पीएम मोदी ने पुलिस को आधुनिक बनाने, विकसित भारत के दृष्टिकोण के साथ तालमेल की अपील की
हैदराबाद में घर पर फंदे से लटका मिला कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस का शव
बांग्लादेश ने इस्कॉन के 54 सदस्यों को भारत आने से रोका
Daily Horoscope