मंडी। जिले के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली कटौला पंचायत के गांव बोडऩधार में स्थित आंगनवाडी केंद्र भवन बड़ौन के निर्माण हेतु एक सज्जन ने अपनी जमीन दान में दे दी ताकि आंगनवाडी के लिए अपना भवन मिल सके और नौनिहालों को किराए के कमरे में न बैठना पड़े। परमानंद वर्मा जो उपायुक्त मंडी के पीए के पद से सेवानिवृत हुए हैं, ने अपने बेटे स्वर्गीय योगेंद्र वर्मा की पुण्य स्मृति में तीन बिस्वा जमीन दी। परमानंद वर्मा ने बताया कि इस जमीन को विधिवत महिला तथा बाल विकास विभाग हिमाचल प्रदेश के नाम करवा दिया गया और इसका इंतकाल भी विभाग के नाम दर्ज हो गया है। अब आंगनवाडी केंद्र के लिए अपना भवन इस जमीन पर बन सकेगा। उन्होंने बताया कि आंगनवाडी केंद्र बड़ौन पिछले दस सालों से इन्हीं के घर में चला हुआ है तथा दान की गई भूमि वर्तमान में आंगनवाडी केंद्र के नजदीक है। वर्मा ने विभाग से आग्रह किया है कि वह अब भवन बनाने के लिए जल्द से जल्द बजट का प्रावधान करे ताकि नौनिहालों को अपना भवन मिल सके। [ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
तुर्की, सीरिया में भीषण भूकंप से 1800 से अधिक लोगों की मौत..खबर सहित तस्वीरें
प्रधानमंत्री ने 11 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल लॉन्च किया
दिल्ली के एलजी ने सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में डीएसएसएसबी के जरिए भर्ती को मंजूरी दी
Daily Horoscope