पटना। राजद अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद ने यहां बुधवार
को बाबरी विध्वंस मामले में सर्वोच्च न्यायालय के आए फैसले का स्वागत किया
और वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी पर तंज कसते हुए कहा कि सुनने में आ
रहा था कि उनको (आडवाणी) राष्ट्रपति बनाया जाना था, यह फैसला आने के बाद तो
नहीं बन पाएंगे। लालू ने देश की सत्ता पर काबिज भाजपा और उसके मागदर्शक
संगठन आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद को खतरनाक बताया।
लालू ने पटना में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, भाजपा, विहिप और
आरएसएस खतरनाक हैं। ये लोग सोची-समझी राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने भाजपा
पर अपने-पराये का भी ख्याल न रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि आडवाणी को
राष्ट्रपति बनने से रोकने के लिए ही सीबीआई ने सर्वोच्च न्यायालय में इस
मामले में मुकदमा फिर से चलाए जाने की दलील दी थी।
राजद अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा,सीबीआई
मोदी के हाथ में है, इसलिए इस तरह के कारनामों के लिए वह क्या कह सकते हैं।
लालू ने सर्वोच्च न्यायलय के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह अच्छा
फैसला है। इस मामले में जिनका भी नाम आया है, उन पर मुकदमा होना चाहिए।
मलिक को सजा सुनाए जाने के बाद कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट बंद
5.6 करोड़ रुपये के अमेरिकी डॉलर के साथ मुंबई हवाई अड्डे पर हिरासत में लिये गये 2 सऊदी नागरिक
जितिन का कपिल सिब्बल से सवाल, 'कैसा लगा प्रसाद'
Daily Horoscope