कोलकाता | केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार सुबह कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर बोगतुई नरसंहार के मुख्य आरोपी लालन शेख की हिरासत में मौत के संबंध में पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी को खारिज करने की मांग की। जस्टिस जय सेनगुप्ता की सिंगल जज बेंच ने मामले में सीबीआई की याचिका को स्वीकार कर लिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गौरतलब है कि मामले में बीरभूम जिला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
सीबीआई सूत्रों के अनुसार प्राथमिकी में केंद्रीय एजेंसी के सात अधिकारियों में से एक सुशांत भट्टाचार्य का भी नाम है, जो पश्चिम बंगाल में पशु-तस्करी मामले के जांच अधिकारी (आईओ) हैं।
याचिका दायर करते हुए सीबीआई के वकील ने तर्क दिया कि एजेंसी ने लालन शेख की मौत के मामले को गंभीरता से लिया है। पुलिस की एफआईआर में एजेंसी के इतने अधिकारियों का नाम लेने का कोई औचित्य नहीं है। इससे अन्य मामलों में एजेंसी की जांच धीमी हो जाएगी।(आईएएनएस)
हिमाचल के दियोटसिद्ध मंदिर में फिर बकरा कांड; 60,000 में बेच डाले 35 बकरे, नीलामी पर उठा सवाल तो जांच शुरू रिकॉर्ड सील
रूस-यूक्रेन युद्ध में दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष पीएम मोदी की बात सुनते हैं - आरपी सिंह
20 नवंबर से गुनगुने जल से स्नान करेंगे रामलला, ओढ़ेंगे रजाई
Daily Horoscope