टोंक। श्री बालाजी खेड़ापति पदयात्रा संघ टोंक के तत्वावधान में 27 मार्च को खेड़ापति बालाजी के 17 वीं विशाल पदयात्रा टोंक से रवाना होगी।
पदयात्रा संघ के व्यवस्थापक योगेश बंसल व रामचन्द्र साहू ने बताया कि संकट मोचन हनुमान खेड़ापति बालाजी के 17 वीं विशाल पदयात्रा 27 मार्च सोमवार को प्रात: 8 बजे रघुनाथजी के मन्दिर तख्ता टोंक से बैंड बाजे के साथ व भव्य झांकी के साथ रवाना होगी, जो जवाहर बाजार, सुभाष बाजार, घंटाघर, बहीर के बालाजी, देवरी के बालाजी, ढूढि़ंया, नाथड़ी, पीपलू, भूरावाली होती हुई ग्राम बनवाड़ा में भजन संध्या में भाग लेेकर रात्रि विश्राम करेंगे।
28 मार्च को प्रात: 5 बजे बनवाड़ा से पदयात्रा रवाना होकर नया गांव, राणोली एवं मारूति नन्दन आश्रम होते हुए बालाजी धाम पहुंचेगी जहां श्री बालाजी के भव्य दर्शन करेगी।
बच्चियों से दुष्कर्म मामला : फांसी की सजा के प्रावधान से पहले कोई रिसर्च किया-HC
मेघालय से पूरी तरह हटा AFSPA, अरुणाचल के कुछ इलाकों में दी गई ढील
महाभियोग खारिज : कांग्रेस का वेंकैया पर हमला, जाएगी सुप्रीम कोर्ट
Daily Horoscope