नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने राजधानी में प्रदूषण को देखते हुए शिक्षा मंत्री से शहर के स्कूलों को कुछ दिनों के लिए बंद करने पर विचार करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को ट्वीट किया, प्रदूषण के उच्च स्तर को देखते हुए मैंने शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया से कुछ दिनों के लिए स्कूलों को बंद करने पर विचार करने के लिए कहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
केजरीवाल ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार ने पड़ोसी राज्यों को अगस्त में पत्र लिखकर पुआल जलाने पर नियंत्रण लगाने का भी आग्रह किया था। दिल्ली-एनसीआर में सर्दी शुरू होने के साथ ही प्रदूषण का स्तर बढने लगा है। प्रदूषण का स्तर खतरे के निशान से आगे निकल गया है। प्रदूषण के बढते स्तर को देखते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने दिल्ली सरकार को पत्र लिखकर अपील की है कि वह स्कूलों में आउटडोर गेम्स पर रोक लगाए।
सोनिया गांधी की लोकप्रियता में आई भारी गिरावट- सर्वे
आईपीएल 2022 - राजस्थान रॉयल्स ने सीएसके को पांच विकेट से हराया
भारतीय परिवार बढ़ते खर्च से परेशान नजर आ रहे हैं- सर्वे
Daily Horoscope