स्मृति ईरानी ने कहा है कि देश भली
भांती जानता है और इतिहार गवाह है कि आज कश्मीर में जो चुनौतियां हैं वह
नेहरु-गांधी परिवार की ही देन हैं। ईरानी ने आगे कहा कि राहुल गांधी अपने
ट्वीट में निजी फायदे का उल्लेख करते हैं. जब उनकी पार्टी के लोग हमारे
आर्मी चीफ को गुंडा बुलाते हैं तो यह उनका निजी फायदा है या राजनीतिक फायदा
है।
ये भी पढ़ें - यहां पेड़ों की रक्षा को 363 लोगों ने दिया था बलिदान
राहुल गांधी के ट्वीट की जिस लाइन से बीजेपी सबसे ज्यादा भडक़ी
हुई है, वो है पीएम मोदी पर निजी फायदे का आरोप। राहुल ने लिखा है कि मोदी
का व्यक्तिगत फायदा = भारत की रणनीतिक हार + निर्दोष भारतीयों के खून की
कुर्बानी।
दरअसल, अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के बाद से
राहुल गांधी लगातार पीएम मोदी को निशाना बनाते आ रहे हैं। दस जुलाई को
राहुल ने अपने ट्वीट में आतंकी हमले को सुरक्षा में भारी चूक बताते हुए
प्रधानमंत्री से इसकी जिम्मेदारी लेने को कहा था।
केंद्र सरकार कर रही आम आदमी की अनदेखी, अमीरों का कर्जा हो रहा माफ : प्रियंका गांधी
जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर के ग्रेनेड हमले में 12 से अधिक दुकानदार घायल, सीएम उमर अब्दुल्ला ने की निंदा
'रोक दी थी फाइल', तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर नौकरी नहीं देने का लगाया आरोप
Daily Horoscope