नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल
गांधी पर पलटवार करते हुए जमकर खरी खोटी सुनाई है। आपको बता दें कि राहुल
ने अमरनाथ हमले के बाद ट्विटर के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर
निशाना साधा था। इसके जवाब में बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने न सिर्फ राहुल
गांधी, बल्कि पूरे नेहरू-गांधी परिवार पर ही हल्ला बोल दिया है। कांग्रेस
उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर अमरनाथ यात्रा पर हुए आतंकी हमले को
लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्मृति ईरानी
ने कहा है कि राहुल गांधी ने तुच्छ राजनीति का प्रमाण दिया है। जब सिर्फ
पीएम मोदी ही नहीं बल्कि पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एक गंभीर युद्ध लड़ रहा
है तो राहुल गांधी का ऐसा कटाक्ष करना अपनी छुट्टी से लौटने के बाद इस बात
का संकेत है कि वह राजनीति करने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगे।
राहुल
गांधी ने ट्विटर पर लिखा है कि मोदी की नीतियों ने कश्मीर में आतंकवादियों
के लिए जगह बनाने का काम किया है। इससे भारत को गंभीर रणनीतिक नुकसान
उठाना पड़ रहा है। पीडीपी से हाथ मिलाकर मोदी को भले ही तात्कालिक राजनीतिक
फायदा हुआ हो, लेकिन भारत को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है।
स्मृति
ईरानी ने राहुल गांधी के इस आरोप का जवाब ये कहते हुए दिया कि कश्मीर में
देश को जिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, उसके लिए पूरा नेहरू-गांधी
परिवार जिम्मेदार है।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope