नई दिल्ली। करणी सेना के विरोध के बीच संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत रिलीज हो चुकी है। हालांकि, राजस्थान, गोवा, बिहार, मध्यप्रदेश और गुजरात फिल्म रिलीज नहीं हुई है। करणी सेना के समर्थकों द्वारा हरियाणा के गुरुग्राम में एक स्कूली बस पर हमले की घटना के बाद कई बडे स्कूलों ने रविवार तक स्कूल बंद करने का फैसला किया है। वहीं, करणी सेना ने स्कूली बच्चों को निशाना बनाने वाली घटना से पल्ला झाड लिया है। करणी सेना के प्रवक्ता सूरज पाल ने कहा कि मैं इस तरह की घटना की कड़ी निंदा करता हूं। इस तरह कायराना हरकत नहीं होनी चाहिए। हमारा विरोध देश की जनता और बच्चों से नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारा विरोध फिल्म को लेकर है। हम सिर्फ पद्मावत, सेंसर बोर्ड और केंद्र सरकार का विरोध कर रहे है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि उस बस में मेरे या प्रदर्शनकारियों के बच्चे भी हो सकते है। ऐसे में लोगों को ऐसी कायराना हरकत से बचना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना में करणी सेना के लोगा शामिल नहीं थे। सिर्फ करणी सेना को बदनाम करने के लिए दूसरे लोग इस तरह की कायराना हरकत कर रहे है। इस घटना के बाद हरियाणा की खट्टर सरकार पर लगातार सवाल उठ रहे है। घटना के बाद अभी तक पुलिस किसी भी अरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इधर, इस घटना के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। राहुल ने भाजपा पर हिंसा और घृणा की राजनीति करने का आरोप लगाया।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर में भाजपा का विजय डंका बज गया - मोदी
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope