नई दिल्ली। कर्नाटक के चौथी बार सीएम बने येदियुरप्पा सरकार फ्लोर टेस्ट में पास हो गई है। येदियुरप्पा ने विधानसभा में बहुमत साबित कर है। विपक्ष ने मत विभाजन
की मांग नहीं की और येदियुरप्पा सरकार फ्लोर टेस्ट में पास हो गई।
येदियुरप्पा सरकार को बहुमत के लिए 104 का आंकड़ा चाहिए था और बीजेपी के
पास 105 विधायक हैं। अभी 207 विधायकों वाली विधानसभा है। इसी बीच स्पीकर रमेश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा
कि मैं पद को छोड़ना चाहता हूं और जो डिप्टी स्पीकर है अभी वह इस पद को
संभालेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Update....
- कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा ने अपनी सरकार का बहुमत साबित कर दिया है। इसी बीच स्पीकर रमेश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि मैं पद को छोड़ना चाहता हूं और जो डिप्टी स्पीकर है अभी वह इस पद को संभालेंगे।
- येदियुरप्पा सरकार फ्लोर टेस्ट में पास हो गई है। विपक्ष ने मत विभाजन
की मांग नहीं की और येदियुरप्पा सरकार फ्लोर टेस्ट में पास हो गई।
येदियुरप्पा सरकार को बहुमत के लिए 104 का आंकड़ा चाहिए था और बीजेपी के
पास 105 विधायक हैं। अभी 207 विधायकों वाली विधानसभा है।
- एचडी
कुमारस्वामी ने कहा कि आप अब लोग सरकार में हैं, इसलिए विधायकों पर इस्तीफे
का दबाव बनाना खत्म कीजिए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार बढ़िया काम करती है
तो वह सरकार को समर्थन करेंगे।
- मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कहा कि
मैं किसी के खिलाफ बदले की राजनीति के साथ काम नहीं करता हूं इसलिए अब भी
नहीं करूंगा। हमारी सरकार किसानों के लिए काम करना चाहती है, इसलिए मैं सभी
से अपील करता हूं कि सरकार के विश्वास मत प्रस्ताव का समर्थन करें।
-
विधानसभा में सिद्धारमैया ने कहा कि येदियुरप्पा कभी भी जनता के आशीर्वाद
के साथ सीएम नहीं बने। ना आपके पास 2008 में बहुमत था, ना 2018 में और ना
ही अब। जब उन्होंने शपथ ली तो सदन में 222 विधायक थे, लेकिन बीजेपी के पास
112 विधायक कहां हैं। उन्होंने कहा कि आप मुख्यमंत्री तो रहेंगे, लेकिन
उसकी भी कोई गारंटी नहीं है। आप बागियों के साथ है, लेकिन क्या आप सरकार
चला सकते हैं। मैं आपके विश्वास मत के प्रस्ताव का विरोध करता हूं।
- बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक विधानसभा में शुरू हो गई है। विधायक दल के नेता सिद्धारमैया, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव, केजे जॉर्ज, प्रियांक खड़गे, एमबी पाटिल, ईश्वर खंद्रे और अन्य कांग्रेस विधायक बैठक में मौजूद हैं।
- मुख्यमंत्री बीएस येदियुपरप्पा आज फ्लोर टेस्ट से पहले मंदिर पहुंचे।
स्पीकर केआर रमेश कुमार द्वारा बचे हुए 14 बागी विधायकों को अयोग्य करार देने के बाद येदुरप्पा की राह आसान हो गई है। वहीं स्पीकर के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला कर चुके बागी विधायक खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि कर्नाटक के सियासी ड्रामे में उनका भरपूर इस्तेमाल हुआ और वे स्पीकर की बुनी हुई स्क्रिप्ट के शिकार हो गए। बागियों ने अपने राजनीतिक करियर को बचाने के लिए विकल्प खोजने भी शुरू कर दिए हैं।
बता दे, रविवार को स्पीकर रमेश कुमार ने सभी 17 बागी विधायकों को अयोग्य करार दे दिया। स्पीकर रमेश कुमार ने 25 जुलाई को 3 बागी विधायकों आर शंकर (केपीजेपी विधायक जिसने कांग्रेस के साथ विलय किया था) और रमेश जर्किहोली (कांग्रेस), महेश कुमठल्ली (कांग्रेस) को अयोग्य ठहराया था।
प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल से अतीक अहमद को लेकर यूपी के लिए रवाना, देखें तस्वीरें...
संडे स्पेशल : पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने वाली फैशन
सलमान और सिद्धू मूसे वाला के पिता को ईमेल कर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी डिटेन, मुंबई पुलिस को सौंपा
Daily Horoscope