कपूरथला। विधानसभा-2017 के लिए जिला कपूरथला के विधानसभा हलकों में से कुल 35 उम्मीदवारों ने अलग-अलग राजनैतिक पार्टियों व आजाद उम्मीदवारों के तौर पर अपनी किस्मत आजमाने के लिए नामांकन भरे थे। चुनाव नतीजों के बाद जहां कांग्रेस पार्टी 4 हलकों में से 2 में सफल रही और अकाली-भाजपा गठबंधन और आम आदमी पार्टी के एक-एक उम्मीदवार ही जीत दर्ज कर सके। भुलत्थ हलके से कांग्रेस उम्मीदवार रणजीत सह सहित अन्य उम्मीदवार भी अपनी, जमानत नहीं बचा सके। [ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
कपूरथला विधानसभा हलके से सतीश कुमार नाहर को 392, नरिंदर ¨सह को 608, मनोज कुमार नाहर को 1115, सन्दीप बजाज को 557 और कुलवंत ¨सह को 198 वोटें मिली। इस बार इस विधानसभा हलके से नोटा में 116 वोट गए।
दूसरी ओर सुल्तानपुर लोधी से किस्मत आजमा रहे कुल 11 उम्मीदवारों में से 8 उम्मीदवार अपनी जमानत नहीं बचा पाए। प्यारा ¨सह जैनपुरी बसपा उम्मीदवार को 1049, सूरज ¨सह को 166, बलदेव ¨सह को 885, बलवंत ¨सह सुल्तानपुरी बसपा (अ) को 806, शिरोमणी अकाली दल (मान) के मुखत्यार ¨सह को 397, आजाद उम्मीदवार गुरजोत ¨सह को 169, निर्मल ¨सह को 557 और लखविन्दर ¨सह देसल को 296 वोट मिले।
विधानसभा हलका भुलत्थ से किस्मत आजमा रहे कुल 9 उम्मीदवारों में से 7 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। इनमें से कांग्रेस उम्मीदवार रणजीत ¨सह राणा को 5923, रमन कुमार को 124, सतपाल कीमती को 170, गुरदीप ¨सह को 176, बसपा के सतपाल को 513, गुरबिन्दर ¨सह को 403 और शिरोमणि अकाली दल (मान) के उम्मीदवार रजिन्दर ¨सह फौजी को 708 वोटें हासिल हुई। जबकि नोटा के तहत 379 वोट गए।
इसी तरह फगवाड़ा के कुल 7 उम्मीदवारों में से 4 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। बसपा के सुरिन्दर ढंडा को 6160, तीर्थ राम को 399, बसपा (अ.) के उम्मीदवार तुलसी राम खोसला को 375 और अश्वनी कुमार सहोता को 498 वोट मिले जबकि फगवाड़ा में नोटा के तहत 1080 वोट डाले गए।
अदाणी-हिंडनबर्ग मुद्दे पर विपक्ष का विरोध, दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
मोहन भागवत ने दो प्रमुख किलों के मॉडलों का किया उद्घाटन
टीडीपी ने केंद्रीय बजट पर विरोधाभासी रुख के लिए वाईएसआरसीपी नेताओं का मजाक उड़ाया
Daily Horoscope