नई दिल्ली। पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मृत्यू के बाद से तमिलनाडु की
राजनीति से जुडी रोजाना नई-नई खबरें सामने आ रही है। इसी कड़ी में रविवार
को सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन शिवाजी गणेशन मेमोरियल के उद्घाटन
सामारोह में एक साथ मंच पर नजऱ आए। सुपरस्टार रजनीकांत ने लोगों को संबोधित
करते हुए कहा, अगर आपको राजनीति में सफल होना है तो सिर्फ नाम, पैसा और
प्रसिद्धी ही काफी नहीं है। इसके लिए कुछ और भी चाहिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आगे
उन्होंने अपने साथी सुपरस्टार कमल हासन की बात करते हुए कहा, जब मैनै कमल
हसन से राजनीति में सफल होने का फॉर्मूला पूछा तो वो बोले मेरे साथ आओ फिर
बताऊंगा कैसे सफल होते हैं। ज़ाहिर है इससे पहले अभिनेता कमल हासन ने
राजनीति में शामिल होने के सवाल पर कहा था कि अगर रजनीकांत राजनीति में आते
हैं तो मैं उनके साथ हाथ मिलाउंगा। उन्होंने कहा कि वह हड़बड़ी में
राजनीति में शामिल नहीं होंगे।
आपको बता दें कि कमल हासन ने
राजनीतिक में आने के संकेत दे दिए है। कमल हासन का कहना है कि वह देश सेवा
करते हुए मरने के लिए तैयार हैं। कमल ने यह टिप्पणी रियेलिटी शो ‘बिग बॉस’
के तमिल संस्करण के फिनाले में की। शनिवार को इस शो का समापन हो गया। इस
मौके पर कमल ने राजनीति में प्रवेश संबंधी बातों के स्पष्ट किया। कमल ने
दर्शकों की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘मैं निश्चित तौर पर वहां आ रहा हूं।’’
सोनिया गांधी की लोकप्रियता में आई भारी गिरावट- सर्वे
आईपीएल 2022 - राजस्थान रॉयल्स ने सीएसके को पांच विकेट से हराया
भारतीय परिवार बढ़ते खर्च से परेशान नजर आ रहे हैं- सर्वे
Daily Horoscope