कोलकाता। पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के दौरान जबरदस्त हिंसा देखने को मिली थी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं सहित आम नागरिक भी इसके शिकार हुए। वहां इस बार भाजपा का लाजवाब प्रदर्शन रहा और उसने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गढ़ में तगड़ी सेंध लगा दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भाजपा ने 40 में से 18 सीटें जीतीं। इस बीच पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में दावा किया कि ममता सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी। विजयवर्गीय ने कहा कि ममता सरकार कार्यकाल पूरा करने नहीं जा रही है...टीएमसी के बहुत सारे विधायक पार्टी छोडऩे और बागी होने के लिए तैयार हैं। इसलिए यह सरकार चुनाव से बहुत पहले गिर जाएगी।
टीएमसी के बहुत सारे विधायक पार्टी छोड़ सकते हैं। वरिष्ठ नेताओं में नाराजगी है। उन्हें आशंका है कि ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी उनके बाद पार्टी के नेता बन सकते हैं। मुझे पता है कि टीएमसी के कुछ नेता इस बात से खुश नहीं है कि उन्हें अब अभिषेक को रिपोर्ट करनी होगी।
सांसद संजय राउत को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर जान से मारने की धमकी
अमित शाह का सासाराम का कार्यक्रम रद्द : सम्राट चौधरी
हावड़ा रामनवमी झड़प : सीआईडी ने अपने हाथ में ली जांच
Daily Horoscope