भावानगर। किन्नौर पुलिस ने ज्योति प्रकाश हत्या की गुत्थी सुलझाने में सफलता हासिल कर ली है। पुलिस ने मामले में ज्योति प्रकाश के छोटे भाई को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। संपत्ति को लेकर उपजा मामला हत्या का कारण बन गया। गौरतलब है कि 28 फरवरी को ज्योति प्रकाश की लाश कोठी गांव के निकट अधर्नग्न अवस्था में मिली थी। पुलिस ने गुत्थी को सुलझाने के लिए छोटे-छोटे सबूत जुटाए और हत्यारे तक पहुंच गई। हत्यारे ने हत्या को इस तरह अंजाम दिया कि कई दिन तक किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। रिकांगपिओ थाने में मामला दर्ज होने के बाद किन्नौर पस प्रमुख रोहित मालपानी और थाना प्रभारी रघुवीर सिंह के नेत्तृत्व में पुलिस मामले की गहन छानबीन में डटे रहे और आरोपी को दबोचने में सफल हो गए।
पुलिस के समक्ष ज्योति प्रकाश के छोटे आई अमर प्रकाश ने कबूल किया है कि उसी ने अपने बडे भाई को मौत की घाट उतारा है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि अमर प्रकाश ने अपने ही भाई को संपत्ति को लेकर मौत के मुंह सुला दिया है। एसपी किन्नौर रोहित मालपानी ने इसकी पुष्टि की है।
बेस्ट को चुनें, सामंतवादी सोच को रिजेक्ट करें : पुडुचेरी में PM मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला
नीरव मोदी के प्रत्यर्पण का रास्ता साफ, ब्रिटेन की अदालत ने आदेश दिए
गृहमंत्री अमित शाह का कांग्रेस नेताओं पर हमला, बोले- जब चुनाव आता है, तभी दिखते हैं
Daily Horoscope