नई दिल्ली। दुनिया में हर किसी को नाम कमाने का शौक होता है, फर्क सिर्फ इतना है कि जहां ज्यादातर लोग अच्छे कामों के जरिये नाम कमाना चाहते हैं। वहीं, कुछ लोग गलत काम के जरिये नाम कमाना चाहते हैं। ऐसा ही कुछ जुनैद चौधरी के साथ हुआ है जिसे पुलिस ने पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेखक तारिक फतेह को मारने की साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गैंगस्टर छोटा शकील का गुर्गा जुनैद चौधरी दाऊद इब्राहिम की तर्ज पर अंडरवर्ल्ड का डॉन बनना चाहता है। जुनैद तिहाड़ जेल में जाकर दाऊद के दुश्मन छोटा राजन को भी खत्म करने की प्लानिंग बना चुका है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गैंगस्टर शकील के संपर्क में रहने के लिए जुनैद वाट्सऐप का इस्तेमाल करता था। ताकि पुलिस उसे आसानी से न पकड़ पाए। वह राजधानी के गोकलपुरी में रहने वाले मिल्कमैन का बेटा है। पुलिस के मुताबिक छोटा राजन को मारने के लिए हथियार और शूटर्स का इंतजाम करने के एवज में उसे शकील ने डेढ़ लाख रुपए एडवांस दिए थे। आपको बता दें कि इस काम के लिए कुल 10 लाख रुपए में डील हुई थी। डीसीपी (स्पेशल सेल) पीएस कुशवाहा ने बताया था कि मुखबिर से मिला जानकारी के आधार पर जुनैद को 8 जून की रात नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के वजीराबाद रोड से गिरफ्तार किया गया था।
हाईकोर्ट ने पूछा, अमृतपाल को छोड़कर सभी को कैसे गिरफ्तार किया गया?
हर किसी को बोलने का अधिकार : राहुल गाँधी
के. कविता ने ईडी को लिखा पत्र, निजता के अधिकार का मुद्दा उठाया
Daily Horoscope