गुरदासपुर। बटाला के एक बड़े जेवलरी शोरूम में हुई बुधवार देर रात चोरों ने शातिराना अंदाज में वारदात को अंजाम दिया। चोर इतने शातिर थे की वारदात से पहले उन्होंने शोरूम में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए। पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार बटाला के सिटी रोड स्थित चुहान ज्वेलर्स के शोरूम में चोर तीसरी मंजिल से दिवार फांदकर दाखिल हुए और सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे का कनेक्शन हटाया। शोरूम मालिक यशपाल चुहान ने बताया कि करीब 11 साल पहले भी उनकी दुकान में चोरी हुई थी और तब भी उनका बहुत नुकसान हुआ था। इसके बाद शोरूम की सुरक्षा के लिए कड़ी तकनीकी का सहारा भी लिया, इसके बावजूद चोरों ने अपनी कारगुजारी को अंजाम दे डाला। इससे यह साफ है कि चोर काफी शातिर थे।
शोरूम मालिक चुहान ने बताया कि चोर स्ट्रांग रूम खोलने में कामयाब नहीं हुए, फिर भी लाखो रूपए कीमत के सोने-चांदी के गहने और नकदी ले गए। वारदात की सूचना सुबह मिलने पर पुलिस जिला बटाला के अधकारियों ने जांच शुरू कर दी। पंजाब पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने भी शोरूम में जांच की। सिटी पुलिस थाना के प्रभारी विश्रवा मित्तर का कहना है कि चोरों की संख्या दो से ज्यादा हो सकती है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ट्रंप का G7 की बैठक से जल्दी निकलने से इनकार, मैक्रों को बताया 'पब्लिसिटी चाहने वाला'
यूपी विधानसभा चुनाव इंडिया गठबंधन के साथ लड़ेंगे : अखिलेश यादव का ऐलान
अश्विनी वैष्णव ने मानेसर में भारत के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन किया
Daily Horoscope