फतेहाबाद। यशपाल मलिक के दिल्ली में सीएम से मुलाकात नहीं कर केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करने की बात कहने पर अब जाट समुदाय के लोग ही मलिक पर हमलावर हो गए हैं। जिसे लेकर यशपाल मलिक पर निशाने साधे जा रहे हैं। सर्वखाप पंचायत के राष्ट्रीय प्रवक्ता सूबे सिंह समैण ने यशपाल मलिक पर निशाना साधते हुए कहा कि यशपाल मलिक का प्रदेश के जाट समुदाय के लोगों के हितों से कोई लेना देना नहीं है। इस आंदोलन की आड़ में मलिक ने खूब धन कमा लिया है और वे नहीं चाहते कि कोई भी उनसे आंदोलन को लेकर हिसाब मांगे। वे सिर्फ आंदोलन को खत्म करना चाहते हैं। सूबे सिंह ने कहा कि यशपाल मलिक ने पानीपत बैठक के बाद कहा था कि मांगों पर सहमति बन गई है और सीएम से मुलाकात के बाद धरने खत्म हो जाएंगे। लेकिन अब मलिक कह रहे हैं कि सीएम से मुलाकात नहीं करेंगे और सीधे केंद्रीय मंत्रियों से बातचीत करेंगे। इस दौरान सूबे सिंह ने कहा कि लगभग 50 दिन से प्रदेश भर में आंदोलन चल रहा है। अनेक जगहों पर जाट समुदाय के लोग अपनी भावना के साथ आंदोलन में लगे है। लेकिन कुछ जगहों पर मलिक के चमचे आंदोलन को हाईजैक कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि वे जाट समुदाय के लोगों से अपील करते हैं कि जाट आरक्षण का मामला कोर्ट में विचाराधीन है और इस पर बहस पूरी हो चुकी है। सिर्फ फैसला आना बाकी है।
मणिपुर सरकार ने दी चेतावनी, कहा- लूटे गए हथियार 15 दिनों में लौटाएं अन्यथा की जाएगी कड़ी कार्रवाई
भाजपा ने यूपी की हारी 14 सीटों को जीतने की रणनीति पर किया मंथन
गोल्डी बरार से बहुत पहले बिंदी जोहल था भारतीय-कनाडाई अपराध सरगना
Daily Horoscope