फतेहाबाद। जाट आंदोलनकारियों और पुलिस की झडप के बाद घायल हुए पुलिस कर्मियों का हाल जानने के लिए डीजीपी केपी सिंह पहुंचे। उन्होंने घायल हुए पुलिसकर्मियो को 5 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा की।
डीजीपी ने घायल हुए पुलिसकर्मियों की पीठ थपथपाते हुए कहा कि घायल पुलिसकर्मियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। जिन लोगों ने इस तरह की हरकतें की हैं। उन पर भी सख्त कारवाई की जाएगी। डीजीपी ने कहा कि पत्रकारों को भी 5 हजार का मुआवजा और प्रशंसा पत्र देने की बात कही।
डीजीपी ने कहा कि जो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, उनके इलाज का खर्चा पुलिस विभाग वहन करेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से अच्छा काम किया गया है और अगर संयम ना बरता गया होता तो ज्यादा हानि हो सकती थी।
डीजीपी ने कहा कि पुलिस की ओर से 10 के करीब बाईनेम लोगों और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि महिला पुलिसकर्मियों के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया है। उनके सामान को उठाया गया है। उसको लेकर भी पुलिस की ओर से सख्त कारवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बाकि विडियो के आधार पर दोषियों के खिलाफ कारवाई सकी जाएगी। डीजीपी ने कहा कि पत्रकारों के लिए भी डीसी से उन्होंने आग्रह किया है और आर्थिक सहायता देने की अपील की है।
देवेंद्र फडणवीस बने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, 5 दिसंबर को लेंगे शपथ
संभल जाना मेरा अधिकार, मुझे जाने से रोकना संविधान के खिलाफ : राहुल गांधी
देवेंद्र फडणवीस का नया कार्यकाल: ज्योतिषीय गणना में अवसरों और चुनौतियों का संयोग
Daily Horoscope