• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राज्यपाल सत्यपाल मलिक के विवादित बयान, कहा-जो 370 के हिमायती, चुनाव में जनता मारेगी जूते

Jammu Kashmir Governor Satyapal Malik On Rahul Gandhi Article 370 Pakistan - India News in Hindi

कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बुधवार को राज्य के हालात के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने एक विवादित बयान भी दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त उनके विरोधियों को कुछ कहने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मलिक बोले- वो बस ये कह देंगे कि ये 370 के हिमायती हैं, तो लोग उन्हें जूतों से मारेंगे। इस दौरान मलिक ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज तक उन्होंने कश्मीर पर अपना स्टैंड क्लियर नहीं किया है।

मलिक ने कहा- राहुल गांधी को उस दिन संसद में बोलना था, जब उनका नेता (अधीर रंजन चौधरी) कश्मीर के सवाल को यूएन से जोड़ रहा था। अगर वे लीडर थे तो उसे डांटते और बिठाकर कहते कि कश्मीर पर हमारा यह स्टैंड है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आनेवाले समय में जम्मू-कश्मीर के लिए एक बड़ी घोषणा करनेवाली है। उन्होंने कहा कि हिरासत में रखे गए नेताओं को लेकर चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। यह उनके राजनीतिक करियर में मदद करेगा।

राहुल का बर्ताव सियासी नौसिखिए की तरह...
राहुल गांधी के बारे में पूछे गए सवाल पर मलिक ने कहा, 'मैं कुछ नहीं बोलना चाहता क्योंकि वो देश के प्रतिष्ठित परिवार का लड़का है। लेकिन वो एक पॉलिटिकल जुवेनाइल (सियासी नौसीखिए की तरह है। उसी का नतीजा है कि यूएन में पाक की चिट्ठी में उसके बयान का जिक्र है।” वहीं कश्मीर में हिरासत में रखे गए नेताओं पर उन्होंने कहा कि- मैं 30 साल जेल में रहा हूं। जो डिटेंशन में हैं वो कुछ दिन बाद निकल कर कहेंगे कि मैं छह महीने जेल में रहा। चुनाव में यह कह कर खड़े होंगे। जो जेल में रहेंगे वो बाद में बड़े नेता बन जाएंगे।'

घाटी में इंटरनेट व्यवस्था बहाल न करने पर राज्यपाल की सफाई...
कश्मीर घाटी में इंटरनेट व्यवस्था बहाल न करने पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सफाई पेश की है। राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने साफ किया कि इंटरनेट आतंकियों का सबसे बड़ा हथियार है। इसलिए घाटी में हालिया स्थिति को देखते हुए इंटरनेट सुविधाओं को बंद रखा गया है।
सत्यपाल मलिक ने कहा, 'फोन और इंटरनेट का इस्तेमाल हम कम करते हैं, आतंकी और पाकिस्तानी ज्यादा करते हैं। पाकिस्तानी और आतंकी इन सुविधाओं का इस्तेमाल लोगों के जुटाने और हिंसा फैलाने के लिए करते हैं। आतंकी इसका इस्तेमाल हमारे खिलाफ हथियार की तरह करते हैं, इसलिए हमने उसे बंद कर दिया है। सभी सुविधाएं थोड़े वक्त के बाद फिर से सामान्य हो जाएंगी।' राज्यपाल मलिक ने कहा कि प्रशासन कुपवाड़ा और हंदवाड़ा इलाके में मोबाइल फोन सेवाएं चालू करेगा। राज्यपाल ने कहा कि अन्य जिलों में भी टेलीफोन और मोबाइल सेवाएं जल्द चालू की जाएंगी।

'अगले तीन महीने में 50 हजार नौकरियां सृजित होंगी'

मलिक ने स्वीकार किया कि कश्मीर घाटी में प्रदर्शन के दौरान सुरक्षाकर्मी पैलेट गन का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन वह इसका ध्यान रख रहे हैं कि लोग इससे कम प्रभावित हों। उन्होंने कहा कि राज्य में अगले तीन महीने में 50 हजार नौकरियां सृजित की जाएगी। यह राज्य के लिए सबसे ज्यादा भर्ती करने का अभियान साबित होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Jammu Kashmir Governor Satyapal Malik On Rahul Gandhi Article 370 Pakistan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jammu kashmir governor satyapal malik, jammu kashmir governor, satyapal malik on rahul gandhi article 370 pakistan, article 370, rahul gandhi, india news, india news in hindi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved