• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अमरनाथ यात्रा : कडी सुरक्षा के बीच पहलगाम बेस कैंप से पहला जत्था रवाना

Jammu and Kashmir: First batch of AmarnathYatra has been flagged off from Baltal base camp - India News in Hindi

जम्मू। भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच सोमवार सुबह 1250 अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था पहलगाम बेस कैंप से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए निकल पड़ा है। अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होकर 15 अगस्त तक चलेगी। 45 दिन की अमरनाथ यात्रा सोमवार को औपचारिक रूप से शुरू हो गई और 15 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा पर्व के दिन इसका समापन होगा।

सुबह 7 बजे जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यापाल मलिक के साथ पहली पूजा के बाद से श्रद्धालु शिवलिंग के दर्शन कर रहे हैं। अनंतनाग के जिला विकास आयक्त खालिद जहांगीर ने अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ यात्रा को हरी झंडी दिखाई। इससे पहले रविवार को तीर्थ यात्रियों के पहले जत्थे में 1,051 लोग उत्तरी कश्मीर के बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हुए, जबकि 1,183 लोग पहलगाम आधार शिविर के लिए रवाना हुए। श्रद्धालुओं में 1,839 पुरुष, 333 महिलाएं, 45 साधु और 17 बच्चे शामिल हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘तीर्थयात्री सुरक्षा दस्ते के साथ काफिलों में रवाना हुए। रविवार को जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर दोपहर तीन बजे तक विपरीत दिशा से यातायात बंद रहा ताकि तीर्थयात्री बिना किसी देरी के जवाहर सुरंग पार कर लें। इस साल शांतिपूर्ण अमरनाथ यात्रा के लिए काफी दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पिछले सप्ताह अपनी कश्मीर यात्रा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की थी। श्रद्धालुओं के अनुसार, समुद्र तल से 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा में बर्फ का विशाल शिवलिंग बनता है जो भगवान शिव की पौराणिक शक्तियों का प्रतीक है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Jammu and Kashmir: First batch of AmarnathYatra has been flagged off from Baltal base camp
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jammu and kashmir, security heightened, highway in udhampur, amarnath yatra, jem plan to target pilgrims, jaish e mohammed, baltal, amit shah, amarnath yatra 2019, amarnath yatra terrorist attack, amarnath yatra home ministry alert, amarnath temple, threat of terror on amarnath yatra 2019, amarnath yatra helpline, first batch of amarnathyatra, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved