• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

‘द क्विंट’ वेबसाइट के मालिक राघव बहल के घर आयकर विभाग का छापा

IT dept searches premises of Quint founder Raghav Bahl - India News in Hindi

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने गुरुवार को मीडिया कारोबारी द क्विंट वेबसाइट के मालिक राघव बहल के नोएडा स्थित घर और दफ्तर पर छापेमारी की। अधिकारियों का कहना है कि बहल के ठिकानों पर ये छापे कथित तौर पर कर चोरी के एक मामले से जुड़े हैं।

राघव बहल नेटवर्क 18 ग्रुप के संस्थापक रहे चुके हैं, इस वक्त द क्विंट वेबसाइट का संचालन करते हैं। अधिकारियों के हवाले से बताया है कि आईटी विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार तडक़े बहल के नोएडा स्थित आवास पर छापा मारा और दस्तावेजों की तलाशी ली। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आईटी विभाग कथित कर चोरी के मामले से जुड़े साक्ष्यों की तलाश में है।

राघव बहल ने एडिटर्स गिल्ड को बयान जारी किया...

समझा जाता है कि आयकर विभाग कर उल्लंघन के मामलों की जांच के सिलसिले में अन्य लोगों के ठिकानों पर भी छापे की कार्रवाई कर रही है। इस बीच, राघव बहल ने एडिटर्स गिल्ड को बयान जारी किया है। बहल ने कहा है, ‘आज सुबह मैं जब मुंबई में था तो आयकर विभाग के अधिकारी ‘सर्वे’ के लिए मेरे आवास और मेरे क्विंट दफ्तर पहुंचे।’बहल ने एडिटर्स गिल्ड को भेजे अपने बयान में कहा है, ‘मैं काफी चिंता के साथ एडिटर्स गिल्ड के साथ यह बात साझा कर रहा हूं।

आज सुबह मैं जब मुंबई में था तो आयकर विभाग के दर्जन भर अधिकारी ‘सर्वे’ के लिए मेरे आवास और क्विंट के दफ्तर पहुंचे। हमारी पहचान कर का पालन करने वाली कंपनी के रूप में है। हम अपने सभी उचित वित्तीय दस्तावेजों तक पहुंच संभव कराएंगे।’

उन्होंने आगे कहा है, ‘मैंने अपने ठिकानों पर पहुंचे अधिकारी से बात की है। इनमें से एक अधिकारी मिस्टर यादव हैं। मैंने उनसे विनम्रता पूर्वक अनुरोध किया है कि अधिकारी किसी मेल-दस्तावेज को देखने की कोशिश न करें क्योंकि उसमें अत्यंत गंभीर एवं संवेदनशील जर्नलिस्टिक सामग्री हो सकती है।’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-IT dept searches premises of Quint founder Raghav Bahl
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: income tax department, media baron raghav bahl, the quint, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved